21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में दो छात्रा के साथ छेड़छाड़, ग्रामीणों ने काटा बवाल

सुपौल : शहर के चकला निर्मली मुहल्ला स्थित आदर्श बबुजन मध्य विद्यालय में शुक्रवार को आठवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने दो अन्य साथियों के साथ विद्यालय के तीसरी कक्षा की दो छात्रा के साथ गलत नीयत से छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना की जानकारी मिलने पर आक्रोशित ग्र्रामीणों ने स्कूल […]

सुपौल : शहर के चकला निर्मली मुहल्ला स्थित आदर्श बबुजन मध्य विद्यालय में शुक्रवार को आठवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने दो अन्य साथियों के साथ विद्यालय के तीसरी कक्षा की दो छात्रा के साथ गलत नीयत से छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना की जानकारी मिलने पर आक्रोशित ग्र्रामीणों ने स्कूल में प्रवेश कर करीब दो घंटे तक जम कर बवाल काटा. आक्रोशित भीड़ के तेवर को देखकर स्कूल के सभी शिक्षक वर्ग कक्ष में छिप कर बैठे हुए थे.

आक्रोशित भीड़ ने छेड़खानी के मुख्य आरोपी स्कूल के वर्ग आठ के छात्र विकास कुमार को स्कूल परिसर में पकड़ कर जम कर धुनाई किया. बाद में स्कूल के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार झा ने किसी तरह आरोपी छात्र को लोगों से छुड़ा कर रसोई घर में बंद कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. प्रधानाध्यापक की सूचना पर पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा ने मामले की जानकारी पीड़ित बच्ची के परिजनों से लिया. और पीड़ित परिवार को विभागीय स्तर से त्वरित कार्रवाई किये जाने का भरोसा दिलाया. हालांकि समाचार प्रेषण तक स्कूल परिसर में आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ जमी हुई थी. जानकारी अनुसार शुक्रवार की दोपहर भोजनावकाश के समय स्कूल के तीसरी कक्षा में अध्ययनरत पटेल चौक निवासी दो छात्रा को विद्यालय के छात्र विकास कुमार बहला फुसला कर छत के ऊपर ले गया.

जहां पहले से मौजूद दो अन्य बाहरी युवक ने दोनों छात्राओं के साथ गलत नीयत से छेडखानी प्रारंभ कर दिया. इस दौरान एक छात्रा के हाथ में दीवार का चोट लगने के कारण खून बहने लगा और वह रोने लगी. जिसके बाद घबरा कर सभी आरोपी युवक स्कूल के छत से भाग खरे हुए. दोनों छात्रा तत्काल अपने घर गयी और घटना की जानकारी परिजनों को दिया. वहीं छात्राओं ने छेड़खानी के दौरान आरोपी लड़कों पर निर्वस्त्र करने की बात भी कही है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन दर्जनों ग्रामीण के साथ स्कूल पहुंचे और विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान आरोपी युवक के पकड़ाये जाने पर जम कर धुनाई की गयी. आक्रोशित ग्रामीण विद्यालय प्रबंधन के क्रिया कलाप पर सवाल खरा कर रहे थे. आक्रोशित लोगों ने कहा कि इस विद्यालय परिसर में 17 कमरा है साथ ही 20 शिक्षक पदस्थापित हैं.

ऐसे में इस तरह की घटना विद्यालय के अनुशासनिक माहौल की पोल खोल रही है. मौके पर आक्रोशित लोगों ने विद्यालय संचालन और पठन – पाठन की व्यवस्था पर जम कर सवाल उठाया. वहीं परिजनों ने बताया कि घटना की शिकायत थाना में दर्ज करवाया जायेगा. वर्जन छेड़खानी के मामला को लेकर विद्यालय में हंगामा हुआ है. पीड़ित बच्ची के परिजनों से घटना की जानकारी ली जा रही है. मामले को लेकर उचित कार्रवाई की जायेगी. नरेंद्र झा,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सुपौल घटना से शर्मसार हुआ शिक्षा का मंदिर शुक्रवार को आठवीं कक्षा के एक छात्र द्वारा तीसरी कक्षा की छात्रा से की गयी छेड़खानी से एक बार फिर शिक्षा का मंदिर शर्मसार होता दिख रहा है.

शिक्षा के मंदिर में हुए इस वारदात के बाद विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. गौरतलव कि शुक्रवार को विद्यालय में अधिकांश शिक्षक उपस्थित थे. भोजनावकाश रहने के कारण अधिकांश शिक्षक विद्यालय के बरामदा पर घर समाज की चर्चा में लीन थे. इस दौरान विद्यालय के एक छात्र के शह पर बाहर से दो छात्र विद्यालय के परिसर में दाखिल होकर सीधे छत पर चले जाते हैं. और लोमहर्षक शर्मनाक घटना को अंजाम देते हैं. आखिर विद्यालय प्रबंधन की व्यवस्था कहां थी. ज्ञात हो कि शहर वासी सहित जानकार लोगों के बीच आदर्श बबुजन मध्य विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था और विद्यालयों से बेहतर माना जाता रहा है. लेकिन विगत कई साल से विद्यालय का माहौल बद से बदतर होता जा रहा है.

आक्रोशित भीड़ हंगामा के दौरान इस बात की चर्चा जोर शोर से कर रही थी. लोगों का स्पष्ट कहना था कि वर्तमान प्रधानाध्यापक के कार्यकाल में विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था बरबाद होकर रह गयी है. अब सवाल उठता है कि उक्त विद्यालय में नामांकित आठवीं कक्षा के बच्चे को कक्षा एक से आठ तक किस प्रकार का अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया. कि छात्र विकास ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का पोल खोल कर रख दिया. इस घटना को लेकर एक बार फिर सरकारी शिक्षा व्यवस्था के समीक्षा का दौर जन मानस के बीच शुरू हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें