शांति व मानवता को लेकर एक दिवसीय सम्मेलन फोटो – 5कैप्सन – सम्मेलन में उपस्थित सदस्यवीरपुर जमात-ए- इस्लामी हिंद वीरपुर सर्किल ने बृहस्पतिवार को शांति एवं मानवता अभियान को लेकर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में भिन्न-भिन्न स्थानों से पहुंचे वक्ताओं ने सांप्रदायिक शांति व सद्भाव को कैसे बढ़ावा मिले इस विषय पर अपने-अपने विचार प्रकट किये. मिल्लत कॉलेज के पश्चिम वाले मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में दर्शकों एवं श्रोताओं की भारी भीड़ देखी गई .सम्मेलन को मौलाना साहबउद्दीन इस्लामी ,देवनारायण खेरवार, कल्याण मिश्रा ,प्रोफ़ेसर अनिल कुमार झा ,मौलाना अमजद सनावली, मौलाना साहबउद्दीन मदनी, पवन कुमार मिश्र आदि वक्ताओं ने संबोधित किया .अपने विचार प्रकट करने के क्रम में मोहम्मद मुस्तफा ने देश में अशांति फैलाने वाली कोशिशों पर विशेष चर्चा की. मौलाना ने कहा कि आज देश के अंदर धार्मिक ग्रंथों के ज्ञान को आत्मसात करना लोगों ने छोड़ दिया है . चुनाव जीतने के बाद मुसलमान उम्मीदवार भी जमकर अबीर खेलें तो उसे परहेज नहीं , लेकिन उसी मुसलमान नेता को कभी होली के दिन कोई हिंदू यदि अबीर लगा दें तो उसे नागवार गुजरता है. आम आदमी को देश में विद्वेष फैलाने वाले ऐसे कपटी-नेता के चरित्र को समझने की आवश्यकता है. वहीं मौलाना साहबउद्दीन इस्लामी ने अपने भाषण में हिंदुस्तान के आम लोगों से इस बात पर चर्चा करने की गुजारिश की कि एक दूसरे की मदद कर हम इंसानियत की मिसाल दे सकते हैं और एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं .मो. मुस्तफा ,श्रीमती कामिनी झा , मौलाना सहाबुद्दीन इस्लाही,प्रोफेसर अनिल कुमार झा ,देवनारायण खेरवार आदि वक्ताओं के भाषण की लोगों ने काफी सराहना की. आयोजक ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा और चार सितंबर को अररिया में इस सम्मेलन का आखिरी पड़ाव होगा. सम्मेलन में एक सद्भावना कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया जिसके लिए आने वाले समय में तिथि की घोषणा की जाएगी.
BREAKING NEWS
शांति व मानवता को लेकर एक दिवसीय सम्मेलन
शांति व मानवता को लेकर एक दिवसीय सम्मेलन फोटो – 5कैप्सन – सम्मेलन में उपस्थित सदस्यवीरपुर जमात-ए- इस्लामी हिंद वीरपुर सर्किल ने बृहस्पतिवार को शांति एवं मानवता अभियान को लेकर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में भिन्न-भिन्न स्थानों से पहुंचे वक्ताओं ने सांप्रदायिक शांति व सद्भाव को कैसे बढ़ावा मिले इस विषय पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement