31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं की पढ़ाई हो रही प्रभावित

मनमानी . कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परोरा की दशा दयनीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्राओं की सुविधा के लिए लाखों रुपये का बजट आता है. इसके बावजूद भी छात्राओं को विद्यालय में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है. रात में समय से पहले जेनेरेटर बंद कर […]

मनमानी . कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परोरा की दशा दयनीय

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्राओं की सुविधा के लिए लाखों रुपये का बजट आता है. इसके बावजूद भी छात्राओं को विद्यालय में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है. रात में समय से पहले जेनेरेटर बंद कर दिया जाता है.
केनगर : खंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परोरा की दशा अत्यंत खस्ताहाल है. छात्राओं की सुविधा के लिए भले ही लाखों रुपये का बजट आता है. लेकिन इसके पूर्ण लाभ से छात्राएं वंचित हैं. इन्हें मीनू एवं मात्रा अनुसार दिन तथा रात का भोजन और सुबह-शाम का नाश्ता नहीं दिया जाता है. स्नान करने के लिए केवल एक चापाकल है. इसी पानी को पिया भी जाता है. जल शोधक उपकरण एवं रेफरीजेरेटर खराब पड़ा है.
शौचालय की कमी है. नियम के अनुरूप समय – समय पर संबद्ध चिकित्सक से छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच भी नहीं करायी जाती है. पढ़ाई और भोजन के समय रोशनी उपलब्ध नहीं रहती है. शाम के समय एक से डेढ़ घंटे ही जेनेरेटर चलाया जाता है. बीते बुधवार की रात्रि सात से साढ़े आठ बजे तक ही जेनेरेटर बंद कर दिया गया. जिस कारण छात्राओं की पढ़ाई बाधित रही. रात्रि भोजन के मीनू में रोटी एवं 75 – 75 ग्राम चिकन और चटनी की जगह अन्य भोजन दिया गया. बच्चियों को भोजन भी अंधेरे में ही करना पड़ा .
पहले भी हुआ था हंगामा
गौरतलब है कि विगत आठ अगस्त को विद्यालय की 96 छात्राओं ने मीनू मुताबिक भोजन नहीं दिये जाने तथा जेनेरेटर बंद रखे जाने के विरोध में विद्यालय संचालक, वार्डेन और लेखापाल के विरुद्ध जम कर हंगामा किया था. प्रभात खबर में घटना की खबर प्रकाशित हुई थी. जिस पर डीइओ मंसूर आलम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए डीपीओ विजय झा को अविलंब जांच के निर्देश दिया और जांच में अनियमितता की सच्चाई पाकर विद्यालय के संचालक को संचालन मुक्त किया गया.
साथ ही वेतन भुगतान पर भी रोक लगायी गयी. इतना ही नहीं विगत एक सप्ताह पूर्व कस्तूरबा गांधी विद्यालय के संभाग प्रभारी द्वारा भी विद्यालय का जांच कार्य किया गया. लेकिन त्वरित कार्रवाई के बावजूद विद्यालय के संचालन में बदलाव नहीं हुआ है. अब तक विद्यालय संचालन का प्रभार भी किसी अन्य शिक्षक को नहीं सौंपा गया है
रसोईघर के पास पसरी है गंदगी
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अव्यवस्था का आलम यह कि गंदगी पसरे टीन की छत वाले रसोई घर में छात्राओं के लिए भोजन बनाया जाता है. विद्यालय के आवासीय कक्ष के फर्श जर्जर हो चुके हैं. भवन की दीवार में तथा रसोई घर के पास चूहे के कई बिल हैं, जिससे जहरीले सांपों के प्रवेश का भय बना रहता है. छात्राओं के विश्राम कक्ष के आगे का पक्का आंगन भी जीर्ण हो चुका है,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें