शहर के विभिन्न इलाकों में बीते कुछ माह से चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर हड़कंप मचाने वाले चोर गिरोह का उद्भेदन सदर थाना पुलिस ने किया है. गिरफ्तारी होने से आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है
Advertisement
सामान के साथ चार गिरफ्तार सफलता. चोर गिरोह का पुलिस ने किया उद्भेदन
शहर के विभिन्न इलाकों में बीते कुछ माह से चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर हड़कंप मचाने वाले चोर गिरोह का उद्भेदन सदर थाना पुलिस ने किया है. गिरफ्तारी होने से आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है सुपौल : शहर के विभिन्न इलाकों में बीते कुछ माह से चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं […]
सुपौल : शहर के विभिन्न इलाकों में बीते कुछ माह से चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देकर हड़कंप मचाने वाले चोर गिरोह का उद्भेदन सदर थाना पुलिस ने किया है. इस दौरान पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को चोरी की दो साइकिल, दो मोबाइल, चाकू व 11 सौ रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि विगत कुछ दिनों से लगातार छोटी – छोटी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था.
मंगलवार की सुबह सुपौल उच्च विद्यालय परिसर से लगातार दो साइकिल चोरी हो गयी थी. पुन: तीसरी साइकिल चुराने पहुंचे सुंदरपुर गांव निवासी चोर हिमांशु कुमार को स्थानीय छात्रों ने पकड़ लिया. साथ ही पुलिस को सूचना दी.
चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हिमांशु साह के शिनाख्त पर गिरोह के सदस्य फुलवारी टोला निवासी मो फैयाज कोसी कॉलोनी चौक निवासी राकेश कुमार और चकला निर्मली मुहल्ला निवासी प्रमोद पासवान को गिरफ्तार किया गया. गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ के दौरान गत 13 अगस्त की रात जेल के पीछे स्थित एक घर में चोरी करने के साथ -साथ लोहिया नगर चौक स्थित मोबाइल दुकान में चोरी के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने शहर के कई जगहों से साइकिल सहित अन्य सामग्री चोरी किये जाने की बात कबूल किया है. थानाध्यक्ष ने संभावना जताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार चोर से कई अन्य मामलों का उद्भेदन भी संभव है. वहीं चोर के शिनाख्त पर वार्ड नंबर 13 से चोरी की साइकिल बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि गिरफ्तार सभी चोर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement