31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही ने दिखायी दबंगई, की मारपीट

सुपौल : भूमि विवाद के एक मामले में शुक्रवार की सुबह सुपौल पुलिस के एक जवान ने असामाजिक तत्वों के साथ पहुंच वार्ड नंबर 26 स्थित झखराही टोला में दबंगई दिखायी. इस दौरान सिपाही त्रिलोकी पासवान द्वारा मारपीट किये जाने से दूसरे पक्ष की एक गर्भवती महिला अचेत हो गयी. चिंताजनक स्थिति में महिला को […]

सुपौल : भूमि विवाद के एक मामले में शुक्रवार की सुबह सुपौल पुलिस के एक जवान ने असामाजिक तत्वों के साथ पहुंच वार्ड नंबर 26 स्थित झखराही टोला में दबंगई दिखायी. इस दौरान सिपाही त्रिलोकी पासवान द्वारा मारपीट किये जाने से दूसरे पक्ष की एक गर्भवती महिला अचेत हो गयी. चिंताजनक स्थिति में महिला को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद जख्मी महिला को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया. घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

स्थानीय लोगों में आक्रोश : पुलिस जवान के इस कृत्य को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर 26 निवासी कौशल किशोर सिंह के आवासीय भूमि का मामला शहरवासी एक व्यक्ति के साथ चल रहा है. इस मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने न्यायालय में वाद दायर किया है जो अभी लंबित है. विवादित भूमि पर कौशल किशोर सिंह वर्षों से घर बना कर रह रहे हैं. विगत कुछ वर्ष पहले उक्त विवादित भूमि को सुपौल पुलिस के जवान त्रिलोकी पासवान ने दूसरे पक्ष के लोगों से अपनी पत्नी के नाम पर रजिस्ट्री करवा लिया और जमीन पर कब्जा जमाने का प्रयास करने लगा.

आधा दर्जन लोगों के साथ पहुंचे थे सिपाही

शुक्रवार की सुबह अंचल अमीन के साथ पहुंचे सिपाही त्रिलोकी पासवान ने उक्त विवादित भूमि की पैमाइस करने की बात कही तो जमीन के चौहदी में बसे लोगों ने मापी का कोई भी पूर्व नोटिस नहीं मिलने की बात कह कर मापी करवाने से इनकार कर दिया. इसके बाद अमीन और सिपाही वापस लौट गये.

कुछ देर बाद पुन: सिपाही त्रिलोकी पासवान करीब आधा दर्जन अज्ञात लोगों के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे और कौशल किशोर सिंह के घर में घुस कर हंगामा करने लगे. इस दौरान घर में अकेली गर्भवती महिला के साथ मारपीट करते हुए सिपाही सहित अन्य लोग कौशल किशोर सिंह का पता पूछने लगे. हंगामा सुन कर अगल-बगल से जुटे लोगों ने सिपाही का विरोध किया. मौके की नजाकत को देख कर सिपाही के साथ आये लोग भाग खड़े हुए.

लोगों को गोलबंद होता देख कर सिपाही त्रिलोकी पासवान ने ईंट से अपना सिर फोड़ लिया और पूरे मुहल्ले के लोगों को जेल भेजने की धमकी दी. घटना की सूचना पर पहुंचे सदर थाना के अवर निरीक्षक उमेश सिंह ने सिपाही को फटकार लगाते हुए घटनास्थल से जाने को कहा. साथ ही घायल महिला को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें