सुपौल : सांसद रंजीत रंजन का क्षेत्रीय दौरा शुक्रवार से प्रारंभ होने जा रहा है. सांसद श्रीमती रंजन 12 अगस्त को दिल्ली से बागडोगरा होते खुर्दा पहुंचेंगी. 13 अगस्त को सांसद सुबह अपने निजी आवास पर लोगों से मिलने के उपरांत 11 बजे दिन में समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में आयोजित जिला निगरानी समिति की बैठक में भाग लेंगे.
इसके बाद वे कुमारखंड प्रखंड के टेंगराहा परिहारी में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेंगी. 14 अगस्त को सांसद सदर प्रखंड के बाढ़ व कटाव प्रभावित गोपालपुर सिरे व मरीचा का निरीक्षण करेंगी. अपराह्न में प्रतापगंज प्रखंड के चिलौनी उत्तर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय भालूकूप में वे जनता से रूबरू होंगी. दौरे के अंतिम दिन 15 अगस्त को सांसद खुर्दा में जनता से मिलने के बाद दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगी.