दौरा. शहनवाज हुसैन ने सुनी बाढ़ पीड़ितों की समस्या,कहा
Advertisement
सरकार का ध्यान बाढ़ पर नहीं
दौरा. शहनवाज हुसैन ने सुनी बाढ़ पीड़ितों की समस्या,कहा मंगलवर को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों की समस्या सुनी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का ध्यान बाढ़ से ज्यादा शराब पर है. उप मुख्यमंत्री व जल संसाधन मंत्री सुपौल आये. उम्मीद थी कि वे […]
मंगलवर को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों की समस्या सुनी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का ध्यान बाढ़ से ज्यादा शराब पर है. उप मुख्यमंत्री व जल संसाधन मंत्री सुपौल आये. उम्मीद थी कि वे बाढ़ पीड़ितों की सुधी लेंगे, लेकिन वे ऐसा करने के बजाय महज केंद्र सरकार पर दोषारोपन कर चले गये.
सुपौल : सूबे में बाढ़ की स्थिति भयावह है, लेकिन बिहार सरकार का ध्यान बाढ़ से ज्यादा शराब पर है. भाजपा शराबबंदी की पक्षधर है, लेकिन राज्य सरकार को अन्य कामों में भी मन लगाना चाहिये. यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को स्थानीय आरके पैलेस में मीडिया को संबोधित करते हुए कही. श्री हुसैन ने कहा कि बाढ़ से कोसी का इलाका त्रस्त है. लोगों को राहत नहीं मिल रहा. उप मुख्यमंत्री व जल संसाधन मंत्री सुपौल आये. उम्मीद थी कि वे बाढ़ पीड़ितों की सुधी लेंगे, लेकिन वे ऐसा करने के बजाय महज केंद्र सरकार पर दोषारोपन कर चले गये, जबकि यह समय ब्लेमगेम का नहीं बल्कि पीड़ितों की सहायता करने का है. बाढ़ पर सियासत नहीं होनी चाहिये.
भाजपा नेता श्री हुसैन ने कहा कि भाजपा शराबबंदी ही नहीं बल्कि पूर्ण नशा मुक्ति का समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा नशामुक्त बिहार, स्वस्थ्य बिहार, अपराध मुक्त बिहार तथा रोजगार व उद्योग युक्त बिहार बनाना चाहती है, लेकिन नीतीश कुमार शराबबंदी के अलावा अन्य विकास कार्यों में ध्यान नहीं दे रहे. राज्य सरकार द्वारा नयी आबकारी नीति के तहत तुगलकी कानून बनाया गया है. जिसमें किसी शराबी की वजह से पूरे परिवार को गिरफ्तार करने का प्रावधान है.
कानून का दुरूपयोग भाजपा कभी बरदाश्त नहीं करेगी. नये कानून में किसी को बेवजह फंसाने वालों के लिए और भी ज्यादा सजा का प्रावधान होना चाहिये. सूबे में विकास का कार्य अवरूद्ध है. शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है. भाजपा विपक्ष में है, लेकिन अच्छी नीतियों का समर्थन करती है. सत्ताधारियों को गत चुनाव में करीब 1.60 करोड़ वोट मिले तो भाजपा गठबंधन को भी 1.34 करोड़ वोट प्राप्त हुआ है. इसलिये हमारी जिम्मेदारी बिहार के प्रति कम है,
यह भ्रम सत्ताधारी लोगों को सत्ता के नशे में नहीं होनी चाहिये. शराब का नशा भी बुरा और सत्ता का नशा भी बुरा है. उस पर भी पाबंदी लगनी चाहिये. मुख्यमंत्री को अपने सात निश्चयों में अपराध पर अंकुश लगाना भी शामिल करना चाहिये. साथ ही शराबबंदी के साथ-साथ विकास के अन्य एजेंडों पर भी काम होना चाहिये. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामनरेश सिंह, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, संजीव झा, सुरेंद्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ विजय शंकर चौधरी, शशि शेखर सम्राट, मनोज पाठक, रंधीर ठाकुर, गिरीश चंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement