प्रमुख ने पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को कर्तव्य व दायित्व का बोध कराते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए प्रशासन व जनप्रतिनिधि का सहयोग आवश्यक है.
Advertisement
पीड़ितों की करें हर संभव मदद
प्रमुख ने पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को कर्तव्य व दायित्व का बोध कराते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए प्रशासन व जनप्रतिनिधि का सहयोग आवश्यक है. निर्मली(सुपौल) : मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सर्वप्रथम प्रखंड अन्तर्गत […]
निर्मली(सुपौल) : मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सर्वप्रथम प्रखंड अन्तर्गत बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र कुनौली पंचायत निवासी शिव कुमार सिंह के 14 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार की डूब कर हुई मौत को लेकर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. इसके उपरांत बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख श्री यादव ने उपस्थित पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को कर्तव्य व दायित्व का बोध कराते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए प्रशासन व जनप्रतिनिधि का सहयोग आवश्यक है. वही प्रखंड में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने का भी प्रस्ताव रखा गया. ताकि कार्यालय में व्याप्त बिचौलिया व्यवस्था को दूर की जा सके.
ताकि विभागीय कार्य सुचारू रूप से चल सके. बैठक में प्रमुख ने आपदा के दौरान हुई क्षति का सही आकलन कर पीड़ितों को हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की बात कही. बैठक में उपस्थित मुखिया अर्जुन प्रसाद मेहता ने प्रस्ताव रखा कि रोजगार सेवक व पंचायत सेवक सप्ताह के तीन दिन संबंधित पंचायत में उपस्थित हों. साथ ही 2002 के बीपीएल सूची के आधार पर पेंशन भुगतान करने का भी प्रस्ताव रखा गया. बैठक में कुनौली पंचायत के मुखिया सत्यनारायण रजक ने कहा कि राशन कार्ड में भारी अनियमिततायें हैं. कई गरीब परिवार राशन कार्ड वंचित हैं.
साथ ही समृद्ध लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. मौके पर उप प्रमुख हरेराम मेहता, पंचायत समिति सदस्य जनकलाल साह, सुनीता देवी, बीबी फजीलन, सिकिलिया देवी, लक्ष्मी देवी, राधा देवी, मो सफीउल्लाह अंसारी, सुदामा देवी, एमओ सूरज आजाद, पीओ विनय कुमार सिंह, पीएचसी प्रभारी रामप्रसाद मेहता, बीईओ परमानंद यादव, एमडीएम प्रभारी जोध झा, रीता कुमारी, बीएओ मनोज कुमार, जेई रामरतन गुप्ता, प्रमोद ब्रह्मचारी, राजेश कुमार, एसबीआई शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार आिद थे.
आपसी समन्वय के बाद ही होगा जिले व प्रखंड का िवकास : प्रमुख
आपसी समन्वय होने के बाद ही प्रखंड जिला व राज्य स्तर पर सबसे आगे बनेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत व सामुदायिक भवन में हरेक माह की 11 तारीख को जनता दरबार लगा कर पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि आमलोगों की समस्याओं का निदान करना सुनिश्चित करेंगे.
कहा कि आधार कार्ड से वंचित लोगों हेतु दो दिवसीय शिविर आयोजित कर उनका आधार कार्ड पंजीयन कराने का कार्य करावें. ताकि सभी जनता सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सके. प्रखंड स्थित विद्यालयों व कार्यालयों के औचक निरीक्षण को लिए प्रत्येक माह के दो दिन का समय रखा गया, तािक कहीं भी गड़बड़ी को रोका जास के.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement