पिपरा : एनएच 106 पर अमहा साइफन के समीप स्कॉर्पियो व बस की टक्कर में स्कॉर्पियो पर सवार तीन व्यक्ति जख्मी हो गये. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी जख्मियों को रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार फारबिसगंज निवासी नीरज कुमार, विपिन कुमार व महादेव भगत स्कॉर्पियो पर सवार होकर मधेपुरा जा रहे थे. अमहा सायफन के समीप तेज गति से आ रही यदुवंशी ट्रेभल्स बीआर 43ई/1690 बस ने स्कॉर्पियो को ठोकर मार दिया. इस घटना में स्कॉर्पियो पर सवार तीन व्यक्ति घायल हो गये. घटना के बाद बस चालक बस छोड़ कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पिपरा पुलिस ने बस व स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है