जदिया : एक माह पूर्व कोरियापट्टी पूरव पंचायत के हीरापट्टी गांव से अपहृत विवाहिता युवती सहित उनके दो वर्षीय पुत्र को जदिया पुलिस ने महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री के सहयोग से शुक्रवार को सुपौल से बरामद किया. मालूम हो कि 23 जून को हीरापट्टी गांव निवासी अनिल साह की पत्नी अनीता आनंद अपने दो वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार के साथ गांव के ही प्रिंस कुमार उर्फ भूलन कुमार मंडल के साथ फरार हो गयी थी.
इस मामले को लेकर अनिल साह ने स्थानीय थाना में गांव के ही 9 लोगों के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि बरामद युवती के मेडिकल जांच हेतु महिला चौकीदार के अभिरक्षा में सदर अस्पताल सुपौल ले जाया गया है.