खुशखबरी. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का जिले में शुभारंभ
Advertisement
200 को मिला मुफ्त गैस कनेक्शन
खुशखबरी. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का जिले में शुभारंभ केंद्र सरकार की महात्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का जिले में शुक्रवार को शुभारंभ किया गया. मौके पर स्थानीय बीएसएस कॉलेज परिसर स्थित सभागार में समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद रंजीत रंजन ने किया. मौके पर दर्जनों गरीब महिलाओं के बीच एलपीजी का […]
केंद्र सरकार की महात्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का जिले में शुक्रवार को शुभारंभ किया गया. मौके पर स्थानीय बीएसएस कॉलेज परिसर स्थित सभागार में समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद रंजीत रंजन ने किया. मौके पर दर्जनों गरीब महिलाओं के बीच एलपीजी का वितरण भी किया गया.
सुपौल : गरीबी रेखा से नीचे जीवन-बसर करने वाली महिलाओं को रसोई गैस का मुफ्त कनेक्शन देने के लिये प्रारंभ की गयी इस योजना से बीपीएल परिवारों में काफी हर्ष का माहौल देखा गया. इस अवसर पर सदर एसडीओ एनजी सिद्दीकी, एमओ अनिल कुमार मंडल, एचपी इंडेन के सेल्स ऑफिसर अमित कुमार, सूर्य नारायण यादव, रामलखन यादव, विनोद यादव आदि मौजूद थे.
पांच करोड़ गरीबों को गैस उपलब्ध कराने का लक्ष्य :
समारोह के प्रारंभ में योजना की नोडल एजेंसी एचपी इंडेन के प्रतिनिधि चेतन रंधीर ने बताया कि योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गत एक मई को बलिया(यूपी) में किया गया था. योजना के तहत अगले तीन वर्षों में पांच करोड़ बीपीएल परिवारों को रसोई गैस उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. जिसमें इस वर्ष 1.5 करोड़ गरीब महिलाओं को रसोई गैस उपलब्ध कराया जायेगा. योजना के तहत मात्र 16 सौ रुपये में चूल्हा, पाइप व रेगुलेटर प्रदान किया जा रहा है. जबकि गैस के लिये 625 रुपये अलग से देना होगा. जिसमें 225 रुपये सब्सिडी के रूप में लाभुक के खाते में जमा हो जायेगा.
योजना के तहत जिले के 2.60 लाख परिवारों को लाभान्वित किया जायेगा. जिसमें अब तक 10 हजार लोगों का पंजीकरण हो चुका है. लाभुकों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु गांव-गांव में कैंप का आयोजन किया जायेगा.
योजना के सफल कार्यान्वयन हेतु जिले में वर्तमान 14 के अलावा अन्य 14 वितरक प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. बताया कि देश में 60 प्रतिशत लोगों के पास रसोई गैस उपलब्ध है. जबकि सुपौल जिले में इसका औसत महज 20 प्रतिशत है. बताया कि चूल्हे से निकलने वाले धुंआ की वजह से प्रति घंटे महिलाओं को 400 सिगरेट से होने वाले खतरे का सामना करना पड़ता है. रसोई गैस उपलब्ध होने से महिलाओं को सम्मान के साथ स्वस्थ्य जीवन
भी प्रदान किया जा सकेगा.
एलपीजी कनेक्शन मिलने से महिलाओं में हर्ष
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के शुभारंभ के मौके पर 200 से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किया गया. साथ ही उनके बीच गैस चूल्हा, रेगुलेटर आदि का वितरण किया गया. पैसे के अभाव में लकड़ी का चूल्हा जलाने वाले महिलाओं में नये आधुनिक एलपीजी कनेक्शन मिलने से हर्ष का माहौल व्याप्त था. धुंआ रहित आधुनिक गैस चूल्हे पर खाना पकाने का सपना साकार होने की खुशी उनके चेहरों पर स्पष्ट रूप से दिख रही थी.
मौके पर पिपरा प्रखंड के बसहा निवासी रेखा देवी, जोल्हनियां की श्यामा देवी, त्रिवेणीगंज की गौरी देवी आदि ने नया कनेक्शन मिलने पर सरकार के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि इस योजना से ना सिर्फ नारी को सम्मान मिला है. बल्कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में भी यह एक अच्छी पहल है.
बीपीएल परिवार की महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ
जिले में मात्र 20 प्रतिशत लोगों को उपलब्ध है रसोई गैस
लक्ष्य के तहत ढाई लाख से अधिक परिवारों को लाभ पहुंचाने की योजना
योजना के सफल कार्यान्वयन हेतु 14 अतिरिक्त वितरकों की होगी नियुक्ति
गैस कनेक्शन के लिए हर गांव में लगाया जायेगा शिविर
महिलाओं के लिए लाभकारी है योजना
सांसद श्री मती रंजन ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की इस योजना को विशेष तौर पर महिलाओं के लिये लाभकारी बताया. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है. इसलिए वे इसका स्वागत करती हैं. कहा कि लकड़ी की वजह से पेड़ कट रहें हैं. कोयले की भी कमी हो रही है. ऐसे में यह योजना पर्यावरण के लिये भी लाभप्रद है.
कहा कि अच्छी योजनाओं का सभी राजनीतिज्ञयों को भी स्वागत करनी चाहिये. ताकि उसका लाभ आम लोगों को मिल सके. हालांकि सांसद ने कहा कि यह योजना मुफ्त नहीं है, जैसा कि केंद्र सरकार द्वारा ढिढोरा पीटा जा रहा है. यह अलग बात है कि जहां 55 सौ रुपये में कनेक्शन मिलता था. वह अब मात्र 16 सौ रुपये में मिल
रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement