सुपौल : जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से दो माह पूर्व संदेहास्पद स्थिति में अपहृत आशा देवी को मंगलवार की सुबह महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री ने जिला मुख्यालय से बरामद किया है. महिला थानाध्यक्ष द्वारा सूचना दिये जाने पर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह महिला थाना पहुंच कर बरामद युवती से पूछताछ की. ज्ञात हो कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना गांव निवासी राजेश यादव की पत्नी आशा देवी आठ मई को गायब हो गयी थी.
विवाहिता के गायब होने के बाद राजेश के पिता बेनी यादव ने त्रिवेणीगंज थाना में आवेदन देकर चार लोगों को नामजद कर अपने बहू के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. थानाध्यक्ष इस मामले में कांड संख्या 71/16 दर्ज कर विवाहिता को बरामद करने के प्रयास में जुटे हुए थे. मंगलवार की सुबह महिला थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर कथित रूप से अपहृत विवाहिता को बरामद किया. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को बरामद युवती को न्यायालय में प्रस्तुत कर बयान दर्ज करवाया जायेगा.