Advertisement
गिरफ्तार आरोपी थाना परिसर से फरार
निर्मली : मरौना थाना कांड संख्या 71/15 के आरोपी सिसौनी निवासी मो कलीम को पुलिस ने रविवार को शहर के दस लाख चौक से गिरफ्तार कर लिया. लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण गिरफ्तार आरोपी थाना परिसर से भाग निकला. आरोपी के थाना परिसर से फरार होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठने […]
निर्मली : मरौना थाना कांड संख्या 71/15 के आरोपी सिसौनी निवासी मो कलीम को पुलिस ने रविवार को शहर के दस लाख चौक से गिरफ्तार कर लिया. लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण गिरफ्तार आरोपी थाना परिसर से भाग निकला. आरोपी के थाना परिसर से फरार होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठने लगी है.
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर निर्मली पुलिस द्वारा सिसौनी पंचायत निवासी मो कलीम को दस लाख चौक से गिरफ्तार कर थाना लाया गया. आरोपी को थाना में छोड़ कर अधिकारी व पुलिस के जवान पुन: गश्ती पर चले गये.
थाना ड्यूटी पर तैनात जमादार बच्चा सिंह द्वारा गिरफ्तार आरोपी को परिसर में लगे चौकी पर बैठने को कहा गया. इस दौरान आरोपी को ना तो हथकड़ी लगाया गया और ना ही उसे हाजत में बंद किया गया. इसी बात का फायदा उठा कर आरोपी थाना से फरार हो गया.
मामले की पुष्टि करते हुए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद ने बताया कि आरोपी मो कलीम को पकड़ कर थाना लाया गया था.
लेकिन कुछ देर के बाद वह थाना से फरार हो गया. बताया कि आरोपी की पुनः गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी जारी है.
मामले को लेकर जमादार बच्चा सिंह द्वारा फरार आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों को एलर्ट कर दिया गया है. शीघ्र ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement