जदिया : ररिया-भपटियाही एसएच-76 पर जेबीसी चौक समीप रविवार को मधेपुरा जिले के चैनपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने जदिया पुलिस के विरोध में सड़क जाम कर करीब चार घंटा अवागमन बाधित कर दिया. इससे सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारे लग गयी. जानकारी अनुसार मधेपुरा जिले के चैनपुर गांव निवासी मो मिराज व परमानंदपुर गांव निवासी राजेश साह का जेबीसी चौक समीप टायर पंक्चर व वाहन सर्विसिंग की दुकान है.
दोनों दुकानदारों के बीच चले आ रहे विवाद ने रविवार को उग्र रूप धारण कर लिया, जिससे मो मिराज के परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. मिराज के भाई मो हफीज ने बताया कि घर से खाना खाने के बाद वे मो मिराज दुकान पर सोने के लिए जेबीसी चौक स्थित अपने दुकान पर चला गया. जब थोड़ी देर में वे भी दुकान पर पहुचे तो मिराज को नहीं देखा तो इस बात की सूचना उन्होंने घरवालो को दी. साथ ही अपने स्तर से मिराज की खोजबीन भी करने लगा.
खोजबीन के क्रम में उन्हें मो मिराज जेबीसी नहर के समीप अचेत अवस्था में मिला. उन्होंने इसकी सूचना जदिया पुलिस को दी. पुलिस को सूचना दिये जाने के बावजूद जदिया पुलिस उक्त घटना स्थल पर कई घंटे के बाद पहुची. जिससे वहां के ग्रामीणों ने रविवार की सुबह सड़क जाम कर दिया. मो मिराज के भाई मो हफीज का कहना था कि इससे पूर्व भी राजेश साह ने अज्ञात अपराधियो से मिलकर मिराज के साथ मार पीट कर खेत में फेक दिया था. जिसमे प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर रही है. जबकि राजेश बार बार यहां से दुकान तोड़ कर किसी दूसरे जगह ले जाने के लिए धमकी दे रहा है. इधर एसएच 76 के जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव सदलबल जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगो को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जाम पर डटे लोगों ने उनकी एक ना सूनी. तब जाकर नंदना के मुखिया मो जलाल के हस्तक्षेप के बाद जाम समाप्त कराया गया.