सुपौल : राजस्व विभाग का कार्य जिले बेहतर तरीके से निबटाया जा रहा है. बिहार के टॉपर्स का मामला उजागर होने के बाद कार्रवाई द्रूत गति से करायी जा रही है यह बाते स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को सरकार के राजस्व मंत्री मदन मोहन झा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. श्री झा ने बताया कि जिला मुख्यालय आने के साथ ही वे स्थानीय सर्किट हाउस में पदाधिकारियों के साथ बैठक भी किया. जहां विभागीय कार्यों की समीक्षा किया.
बताया कि समीक्षा के दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को ससमय कार्यों के निष्पादन को लेकर कई निर्देश भी दिये. मौके पर एक सवाल के जबाव पर श्री झा ने कहा कि बीते दिनों शिक्षा बोर्ड द्वारा लिए परीक्षा के परिणाम आने के बाद जिस प्रकार से टॉपर्स का मामला उजागर हुआ. सरकार द्वारा मामले की उच्च स्तरीय जांच करायी गयी.