Advertisement
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 में निर्वाचित घोषित हुए. सभी जन प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय में तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुपौल : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 में निर्वाचित घोषित हुए. सभी जन प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय में तैयारी पूरी कर ली गयी […]
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 में निर्वाचित घोषित हुए. सभी जन प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय में तैयारी पूरी कर ली गयी है.
सुपौल : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 में निर्वाचित घोषित हुए. सभी जन प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय में तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार 20 जून से लेकर गुरुवार 24 जून तक प्रखंड कार्यालय में सदर प्रखंड के 26 पंचायत के 799 नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी.
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित 03 हॉल में सभी व्यवस्था की गयी है. शपथ ग्रहण के बाद सभा भवन में संबंधित पंचायत के उप मुखिया और उप सरपंच का चुनाव प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी आर्य गौतम के निगरानी में संपन्न करवाया जायेगा.
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की नारेबाजी या जुलूस निकालने पर जिला प्रशासन द्वारा पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है. चार दिन लगातार चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये सदर अनुमंडल दंडाधिकारी एनजी सिद्दीकी ने संपूर्ण जिला मुख्यालय क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया है.
चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच होगा समारोह : शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिये सुरक्षा का चाक-चौबंध व्यवस्था किया गया है.
सदर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राम इकबाल यादव ने बताया कि लोहिया नगर चौक से लेकर प्रखंड कार्यालय और समाहरणालय गेट तक पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वारा पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है. शपथ ग्रहण समारोह भवन के अंदर और बाहर पुलिस बल तथा महिला पुलिस के जवानों को तैनात किया जायेगा. समारोह के दौरान पूरे शहर में विशेष रूप से गश्ती वाहन गश्त लगायेगी. वहीं लोहिया नगर चौक सहित डिग्री कॉलेज मोड़ और जिला मुख्यालय के विभिन्न पथों पर पुलिस बल द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियानचलाया जायेगा.
प्रत्येक दिन छह पंचायत का होगा शपथ ग्रहण
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी आर्य गौतम ने बताया कि 20 जून से 24 जून तक चलने वाले इस समारोह के दौरान प्रत्येक दिन 06 पंचायत के नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी जायेगी.
अंतिम दिन 24 जून गुरुवार को 02 पंचायत के प्रतिनिधि शपथ ग्रहण करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह प्रखंड कार्यालय के 03 हॉल टीसीपी भवन, पीएचसी हॉल व मनरेगा कार्यालय के हॉल में आयोजित किया गया है.
समारोह भवन में निर्वाचित जन प्रतिनिधि के अलावे किसी अन्य व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. समारोह भवन के अंदर और बाहर सुरक्षा और वीडियो ग्राफी का बेहतर इंतजाम किया गया है. बीडीओ ने बताया कि सभी नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण की सूचना पत्र भेजकर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement