सुपौल : सदर थाना पुलिस ने गुरुवार की देर रात सीमावर्ती मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि मुन्ना की गिरफ्तारी गत माह 19 मई को न्यायालय से पेशी के बाद फरार हुए दो कुख्यात अपराधी को भागने में मदद करने के आरोप में की गयी है. गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
Advertisement
सुपौल : अपराधी मुन्ना यादव गिरफ्तार
सुपौल : सदर थाना पुलिस ने गुरुवार की देर रात सीमावर्ती मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि मुन्ना की गिरफ्तारी गत माह 19 मई को न्यायालय से पेशी के बाद फरार हुए दो कुख्यात अपराधी को भागने में […]
हाजत लौटने के दौरान हो गया था फरार
19 मई को व्यवहार न्यायालय परिसर में कोर्ट पेशी के बाद हाजत लौटने के दौरान कोसी प्रमंडल के मोस्ट वांटेड अपराधी मनीष यादव और गजेंद्र पंडित हथकड़ी से हाथ निकाल कर फरार हो गया था. घटना के समय मनीष यादव गिरोह का सक्रिय अपराधी मुन्ना यादव न्यायालय में मौजूद था.
भागने से महज कुछ मिनट पहले मुन्ना और मनीष ने न्यायालय के बरामदे पर गुफ्तगू भी किया था. वहीं इस मामले में तत्कालीन कोर्ट हाजत प्रभारी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. हाजत प्रभारी ने अपने फर्द बयान में मुन्ना यादव पर दोनों कुख्यात अपराधियों को बाइक पर बैठा कर भगा ले जाने का आरोप लगाया था. वहीं इस घटना के बाद मुन्ना सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव स्थित अपने घर से फरार हो गया था. जिससे कि अपराधियों के भागने में मुन्ना की संलिप्ता खुल कर सामने आ रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement