31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी पर हुए आक्रोशित, फूड प्लाजा को लगाया जुर्माना

निरीक्षण. यात्री सुविधा के लिए रेल बनेगा मुस्कान : डीआरएम रेलवे यात्री सुविधाओं के मुस्कान को ध्यान में रख इन दिनों केंद्र में मोदी सरकार के दो वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में रेल हमसफर यात्रा कार्यक्रम अायोजित कर रहा है. 26 मई से लेकर एक जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम को लेकर शनिवार […]

निरीक्षण. यात्री सुविधा के लिए रेल बनेगा मुस्कान : डीआरएम

रेलवे यात्री सुविधाओं के मुस्कान को ध्यान में रख इन दिनों केंद्र में मोदी सरकार के दो वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में रेल हमसफर यात्रा कार्यक्रम अायोजित कर रहा है. 26 मई से लेकर एक जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम को लेकर शनिवार को समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा सहित मंडल के अनय अधिकारी सहरसा स्टेशन पहुंच यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया.
सहरसा सदर : डीएआरएम के निरीक्षण के दौरान सहरसा स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर तीन पर स्थित फूड प्लाजा विक्रेता द्वारा पेय पदार्थ पर अधिक राशि लिए जाने की यात्री कि शिकायत पर मामले की पूछताछ के बाद सत्यता पाये जाने पर फूड प्लाजा के विक्रेता पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाने का डीआरएम ने निर्देश दिया. डीआरएम सुधांशु शर्मा ने यात्रियों की सुविधाओं व उनकी समस्याओं को ध्यान में रख स्टेशन परिसर स्थित लाइसेंसी भेंडर व आइआरटीसी द्वारा संचालित फूड प्लाजा के विक्रेता द्वारा अधिक राशि वसूले जाने पर सभी को चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों का शोषण नहीं होने दिया जायेगा. रेल हमसफर कार्यक्रम को लेकर स्टेशन परिसर की साफ-सफाई से लेकर खान-पान व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था का डीआरएम द्वारा खुद अवलोकन किया.
यात्रियों को मिले बेहतर सुविधा
डीआरएम ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रख यात्रा को सुगम व सुविधाजनक बनाने में यात्रियों के मुस्कान में सहयोगी बने. उन्होंने कर्मियों से लेकर अधिकारियों तक को यात्रियों के सुविधा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निर्वहन करने का निर्देश दिया.
इस दौरान स्टेशन परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण करते हुए स्टेशन को स्वच्छ बनाये रखने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया गया. प्लेट फार्म नंबर एक के बाहर बने साइकिल स्टेंड की जगह की कमी को देखते हुए स्थानीय अधिकारियों को स्टेंड के विस्तार करने का निर्देश दिया. ताकि यात्रियों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही प्लेट फार्म के बाहरी निकास द्वार पर बने पार्क के गंदगी को देख डीआरएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए स्वच्छ भारत निर्माण को लेकर पार्क के सौंदर्यीकरण व पार्क में वृक्षारोपण करवाने का अधिकारियों को निर्देश दिया. इस मौके पर सीनियर डीसीएम बीएमपी वर्मा,
आरपीएफ कमांडेट विजय प्रकाश पंडित सहित स्थानीय अधिकारी मौजूद थे.
रेल हमसफर यात्रा कार्यक्रम पर यात्री सुविधाओं का लिया जायजा
अवैध वेंडरों पर रखें निगरानी :डीआरएम
डीआरएम के निरीक्षण के न स्टेशन परिसर पर संचालित पेयजल काउंटर की जांच करने के दौरान आवश्यक कागजात नहीं पाये जाने पर डीआरएम ने उसे भी एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया. डीआरएम ने निर्देश देते कहा कि स्टेशन परिसर पर लाइसेंसी भेंडर द्वारा ही समान की बिक्री सुनिश्चित किया जाय. अवैध भेंडरों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश देते उनके द्वारा बेचे जाने वाले खाने-पीने के वस्तुओं से यात्रियों को परहेज करने का सलाह दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें