27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदार हत्याकांड में दो धराये जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

वीरपुर : चौकीदार हत्याकांड में 5 को प्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जहां जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है. वहीं भागलपुर से आयी बिहार पुलिस फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्रीज के विशेषज्ञों ने हत्या से संबंधित साक्ष्य को जुटाना शुरू कर दिया है. बीरपुर के डीएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व […]

वीरपुर : चौकीदार हत्याकांड में 5 को प्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जहां जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है. वहीं भागलपुर से आयी बिहार पुलिस फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्रीज के विशेषज्ञों ने हत्या से संबंधित साक्ष्य को जुटाना शुरू कर दिया है. बीरपुर के डीएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष दल का निर्माण पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार ऐकले के आदेश पर किया गया है.

इसमें वीरपुर सर्किल इंस्पेक्टर आनंद कुमार वर्मा ,वीरपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर पवन कुमार ,बलुआ थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार राम एवं छातापुर थानाध्यक्ष को शामिल किया गया है . इंस्पेक्टर आनंद कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी मे से खोखा मुखिया एवं संजू देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं योगानंद मुखिया लल्लन मुखिया, सीकेन मुखिया की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

ज्ञात हो कि बलुआ थाना अंतर्गत अनुमंडल न्यायालय की नोटिस का तामिला करने के क्रम में रविवार को चौकीदार हरिलाल पासवान की धारदार हथियार से हत्या कर लाश को भेंगा धार के किनारे फेंक दिया गया था. जिसके बाद चारों तरफ सनसनी मच गयीथी. लोगों में पूर्व से इस बात की चर्चा थी कि इसके पीछे योगानंद मुखिया जिस के पुत्र जितेन मुखिया उर्फ छोटू की 2011 में हत्या कर दी गयी थी, उसका हाथ हो सकता है. 2011 में जितेन मुखिया की हत्या के क्रम में उक्त चौकीदार हरिलाल पासवान का नाम काफी उछला था. प्राथमिकी अभियुक्त में नाम शामिल तो नहीं था, परंतु जांच के दौरान उसका नाम आरोपियों में शामिल किया गया था, जो बाद में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन में आरोपी की सूची से बाहर कर दिया गया था. इसी बात को लेकर योगानंद मुखिया एवं उनके पुत्र शिकन मुखिया और ललन मुखिया हरिलाल को लेकर हत्या की साजिश रच रहे थे . बीरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी को भी बहुत जल्द जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.वहीं भागलपुर से आयी फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल और अभियुक्त के घर की जांच कर हत्या में प्रयोग में लाये गये खून से सने हसिया को बरामद करने में कामयाबी हासिल की. इस संदर्भ में बलुआ बाजार थाने में कांड संख्या 111/ 16 दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें