लक्ष्मिनियां पुल के समीप हथियार बंद अपराधी ने दिया घटना को अंजमा
Advertisement
हथियार का भय दिखा कर व्यवसायी से 88 हजार लूटा
लक्ष्मिनियां पुल के समीप हथियार बंद अपराधी ने दिया घटना को अंजमा पुलिस कर रही मामले की छानबीन त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के लक्ष्मिनियां पुल के समीप गुरुवार की देर संध्या हथियार बंद अपराधी ने सहरसा के एक किराना व्यवसायी से 88 हजार रुपये लूट लिया. जानकारी के अनुसार सहरसा के गौतम नगर निवासी मुकेश […]
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के लक्ष्मिनियां पुल के समीप गुरुवार की देर संध्या हथियार बंद अपराधी ने सहरसा के एक किराना व्यवसायी से 88 हजार रुपये लूट लिया. जानकारी के अनुसार सहरसा के गौतम नगर निवासी मुकेश कुमार जदिया बाजार से तगादा का रुपया लेकर त्रिवेणीगंज लौट रहे थे. इस दौरान लक्ष्मिनियां गांव के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवर टेक कर बस को रोका.
साथ ही बस में बैठे व्यवसायी को हथियार का भय दिखा कर उनके जेब में रखा 88 हजार रुपये छीन लिया. घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी पश्चिम की दिशा में भाग खड़े हुए. चारों अपराधी दो बाइक पर सवार थे.
तीन अपराधी हेलमेट पहन रखा था, जबकि एक अपराधी गमछा से अपने चेहरे को ढक लिया था. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि जदिया बाजार स्थित किराना व्यवसायी से तगादा का 88 हजार रुपये लेकर मुकेश अविनाश अल्ट्रा यात्री बस पर सवार होकर सहरसा जा रहे थे.
लक्ष्मिनियां पुल के पास अपराधियों ने सबसे पहले उनके पास मौजूद बैग को खंगाला. बैग में पैसा नहीं मिलने पर हथियार का भय दिखा कर उनके जेब से रुपया लेकर भाग निकला. प्रभारी थानाध्यक्ष मदन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement