सुपौल : अवैध रूप से देसी व विदेशी शराब बेचे जाने की सूचना पर शहर के हटिया रोड स्थित भूतही पोखर पर वर्षों से संचालित पासी खाना में शुक्रवार की संध्या सदर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राम इकबाल यादव ने छापेमारी की .
हालांकि छापेमारी के दौरान पासी खाना से कोई शराब बरामद नहीं किया गया. थानाध्यक्ष श्री यादव ने प्लास्टिक के गैलन में रखे ताड़ी की जांच के बाद ताड़ी बेच रहे युवक सूरज कुमार को कड़ी हिदायत के बाद छोड़ दिया. जानकारी अनुसार भूतही पोखर पर वर्षों से संचालित पासी खाना में अवैध शराब बेचे जाने की झूठी शिकायत किसी व्यक्ति ने राज्य कंट्रोल रूम को कॉल कर दर्ज कराया था.
राज्य कंट्रोल रूम से मिले सूचना के बाद सशस्त्र बल के साथ थानाध्यक्ष पासी खाना पहुंचे और छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान ताड़ी खाना में करीब दस लोग बैठ कर ताड़ी पी रहे थे.
पुलिस को देखते ही नशेड़ियों के बीच अफरा तफरी मच गयी और नशेड़ी भाग खड़े हुए, पुलिस ने खदेड़ कर कई नशेड़ियों को धर दबोचा. थानाध्यक्ष ने सभी नशेड़ी एवं ताड़ी खाना संचालक से सख्ती से पूछताछ कर अगल बगल का सूक्ष्मता से छानबीन किया. छापेमारी के दौरान स्थानीय लोग भी पासी खाना पहुंच गये थे. जहां उन सबों ने एक स्वर में यहां शराब बेचे जाने की बात को अफवाह बताया.
थानाध्यक्ष ने ताड़ी विक्रेता को एक साथ मात्र चार से पांच लोगों को ही बैठा कर ताड़ी बेचने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में हो हंगामा होने पर ताड़ी विक्रेता पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर हिरासत में लिए गये पियक्कड़ों को भी कड़ी हिदायत के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में खुशी देखी गयी.