त्रिवेणीगंज : सामाजिक सरोकार के तहत शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक शाखा के द्वारा स्थानीय रेफरल अस्पताल को मरीजों से संबंधित सामग्री प्रदान किया गया. मौके पर स्थानीय रेफरल अस्पताल में आयोजित समारोह में एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक मदन मोहन बरियार ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इंद्रदेव यादव की उपस्थिति में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, मधेपुरा मदन मोहन बिरयार ने व्हील चेयर एवं स्ट्रेचर रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज को प्रदान किया.
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री बरियार ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक सामाजिक सरोकार के तहत प्रतिवर्ष इस तरह का कार्य करती रही है. उन्होंने कहा कि अब तक क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा विभिन्न अस्पतालों में 30 व्हील चेयर, स्ट्रेचर सहित अन्य सामग्रियों की सुविधा अस्पतालों में उपलब्ध करायी गयी है. मौके पर उपस्थित लोगों ने क्षेत्रीय प्रबंधन से शुद्ध शीतल पेयजल उपलब्ध कराये जाने की मांग की.
जहां श्री बरियार ने कहा कि सभी के मांग के अनुरूप इस अस्पताल को भारतीय स्टेट बैंक की ओर से शुद्ध एवं ठंडे पेयजल की व्यवस्था भी उपलब्ध कराया जायेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यादव ने बताया कि एसबीआइ शाखा द्वारा अस्पताल को चार व्हील चेयर व छह स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया है. मौके पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा त्रिवेणीगंज के शाखा प्रबंधक राजीव कुमार पाठक, सहायक चंदन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक रविंद्र नाथ शर्मा, सन्नी सिंह, अशोक कुमार, शंभु यादव, अरूण कुमार आदि उपस्थित थे.