Advertisement
मोटरसाइकिल की ठोकर से राहगीर की मौत
जदिया : अररिया-भपटियाही एनएच-327 ई पर गुरुवार की रात ब्राह्मण टोला के समीप बाइक की ठोकर लगने से तीन व्यक्ति जख्मी हो गये. घायलों में से एक की मौत उपचार के लिए बाहर ले जाने के क्रम में हो गयी, जबकि शेष दो जख्मियों का उपचार रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज में चल रहा है. जानकारी अनुसार […]
जदिया : अररिया-भपटियाही एनएच-327 ई पर गुरुवार की रात ब्राह्मण टोला के समीप बाइक की ठोकर लगने से तीन व्यक्ति जख्मी हो गये. घायलों में से एक की मौत उपचार के लिए बाहर ले जाने के क्रम में हो गयी, जबकि शेष दो जख्मियों का उपचार रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज में चल रहा है.
जानकारी अनुसार वार्ड नंबर चार निवासी लाल झा की पुत्री की गुरुवार को शादी थी. शादी में भाग लेने आये मेहमान को भोजन खिलाने के उपरांत लाल झा के सगे भाई अजय झा जूठे पत्तल को टेबुल से उठाकर फेंकने के लिए सड़क पार कर रहे थे.
इसी बीच बघेली की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने अजय झा को ठोकर मार दिया जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस घटना में बघेली गांव निवासी बाइक चालक अमित शर्मा व बाइक के पीछे बैठे भूपेंद्र शर्मा दोनों चाचा-भतीजा भी जख्मी हो गये. आनन- फानन में गंभीर रूप से जख्मी अजय झा को उनके परिजन द्वारा उपचार के लिए रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज ले जाया गया एवं घटना की जानकारी जदिया पुलिस को दी गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही जदिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जख्मी बाइक चालक अमित शर्मा एवं उनके चाचा भूपेंद्र शर्मा को पुलिस जीप से रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है. जबकि अजय झा को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए सहरसा भेज दिया. नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें सिलीगुड़ी रेफर कर दिया, लेकिन सिलीगुड़ी ले जाने के क्रम में अजय की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही शादी समारोह में शामिल होने आये सगे-संबंधियों एवं परिजनों में शोक व्याप्त हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement