त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के कुशहा पंचायत अंतर्गत मयूरवा वार्ड नंबर चार में मंगलवार को अगलगी की घटना में चार परिवारों के छह घर जल गये़ इस घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ. घटना में ग्रामीण सदानंद यादव, विद्यानंद यादव, उमेश यादव एवं विजय यादव का आवासीय घर समेत गोदाम व भूसा घर भी जल गया़ जानकारी के अनुसार घटना सुबह तीन बजे हुई़ तभी घर के सभी लोग निंद में थे़ अचानक उठी आग की लपट को घर की एक बच्ची ने देखा़
उसके द्वारा शोर मचाने के बाद घर के सदस्य जाग उठे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा़ रास्ता खराब रहने की वजह से दमकल की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंचती सब कुछ जल हो चुका था़ अगलगी में घर में रखा सामान के अलावा थ्रेसर, आटा चक्की मशीन, पंप सेट व गोदाम में रखा सखुआ की लकड़ी भी आग की भेंट चढ़ गया़ सीओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर संबंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी बद्री मंडल को घटना स्थल पर भेजा गया है़ क्षति का आकलन करने के उपरांत पीड़ितों को सहायता प्रदान की जायेगी़