कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के भी विशेष इंतजाम किये गये थे
Advertisement
मैया जागरण में देर रात तक झूमते रहे श्रोता
कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के भी विशेष इंतजाम किये गये थे सुपौल : रामनवमी के अवसर पर शनिवार को स्थानीय शनि मंदिर परिसर में नगर रामनवमी समिति द्वारा मैया जागरण का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर रामनवमी समिति के अध्यक्ष रमण कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस […]
सुपौल : रामनवमी के अवसर पर शनिवार को स्थानीय शनि मंदिर परिसर में नगर रामनवमी समिति द्वारा मैया जागरण का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर रामनवमी समिति के अध्यक्ष रमण कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर विहिप के प्रांत सेवा प्रमुख चंद्रकांत झा एवं नगर अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उपस्थित थे. अविनाश म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुत जागरण कार्यक्रम में कलाकारों की एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति पर देर रात तक दर्शक झूमते रहे. इस दौरान मौके पर सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किये गये थे.
गणेश वंदना से प्रारंभ कार्यक्रम में म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार कुमारी दिपीका द्वारा प्रस्तुत भोले ओ भोले, मेरे यार से मिला दे तथा श्याम तेरे नाम की दीवानी हो गयी को उपस्थित दर्शकों ने काफी सराहा. वहीं मेघा कुमारी द्वारा प्रस्तुत भांग पी कै गाड़ी मत चलैयह हौ डराइवर भैया पर काफी देर तक श्रोता झूमते नजर आये. देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए सैकड़ों दर्शक मंदिर परिसर में जमे रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के राजेश कुमार, मणिकांत कामत, संजय झा, पप्पू कुमार, नीरज सिंह, राम अधीन ठाकुर आदि का सराहनीय योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement