सुपौल : जिले भर के विभिन्न स्थानों पर वासंतिक नवरात्र हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के नौंवे स्वरूप माता सिद्धिदात्री का आह्वान किया. इस दौरान माता की आराधना के साथ हो रहे मंत्रोच्चार व जयघोष से आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया. वहीं दिनभर मंदिर परिसरों में माता की पूजा -अर्चना को लेकर भक्तजनों का तांता लगा रहा. संध्या के समय माता की आरती के उपरांत कई स्थानों पर धार्मिक प्रवचन, संकीर्तन व भजन सहित अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. पूजा को लेकर मंदिर परिसर सहित आस पास के क्षेत्रों में मेला का आयोजन किया गया है.
मुख्यालय के चकला निर्मली स्थित चैती दुर्गा स्थान व सदर प्रखंड के धत्ता टोला स्थित मंदिरों में मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पूजा -अर्चना की जा रही है. पूजा कमेटी के सचिव प्रभात कुमार सिंह, अध्यक्ष विजय शंकर चौधरी, उप सचिव सचिन कुमार, कोषाध्यक्ष नवनीत आदि ने बताया कि मैया की विधान पूर्वक पूजा -अर्चना का कार्य पंडित शंभु झा द्वारा किया जा रहा है.