स्थगित किये गये दो पंचायत में नामांकन की प्रक्रिया कल से त्रिवेणीगंज. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों में कतिपय कारणों से स्थगित कराये गये नामांकन की प्रकिया को आठ से 16 अप्रैल के बीच कराया जायेगा. नामांकन कार्य कराये जाने को लेकर विभाग द्वारा शिड्यूल जारी कर दी गयी है. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के मानगंज पूरब व मानगंज पश्चिम के वार्ड सदस्य व पंचों का नामांकन का कार्य स्थगित कर दिया गया था. उक्त दोनों पंचायत के वार्ड सदस्य व ग्राम में त्रुटि रहने की शिकायत के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता गोपाल कुमार ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से मार्गदर्शन की मांग की थी़ इस मामले में डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने नामांकन कार्य को तत्काल स्थगित करते हुए नए शिड्यूल के लिए राज्य निर्वाचन आयोग पटना को प्रस्ताव भेजा था़ राज्य निर्वाचन आयोग पटना के निर्देशानुसार डीएम द्वारा नये शिड्यूल की घोषणा की है़ हालांकि प्रखंड के सभी पंचायतों में मतदान का कार्य 18 मई को ही संपन्न कराया जायेगा. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ विरेंद्र कुमार झा ने बताया कि नये शिड्यूल के मुताबिक आठ से 16 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किये जायेगा. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 17 से 19 अप्रैल तक होगी़ वहीं अभ्यर्थी 21 अप्रैल तक अपना नाम वापस ले सकेंगे़ साथ ही 21 अप्रैल को ही उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. सभी पंचायतों में मतदान का कार्य 18 मई को होगा़
BREAKING NEWS
स्थगित किये गये दो पंचायत में नामांकन की प्रक्रिया कल से
स्थगित किये गये दो पंचायत में नामांकन की प्रक्रिया कल से त्रिवेणीगंज. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों में कतिपय कारणों से स्थगित कराये गये नामांकन की प्रकिया को आठ से 16 अप्रैल के बीच कराया जायेगा. नामांकन कार्य कराये जाने को लेकर विभाग द्वारा शिड्यूल जारी कर दी गयी है. मालूम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement