पहले दिन दो परीक्षार्थी निष्कासित
Advertisement
मध्यमा परीक्षा. जिले भर में बनाये गये हैं नौ परीक्षा केंद्र
पहले दिन दो परीक्षार्थी निष्कासित बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यमा की परीक्षा जिले भर में शांतिपूर्ण वातावरण में हुई. परीक्षा को लेकर जिले भर में नौ परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम कराया गया है. सुपौल : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित […]
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यमा की परीक्षा जिले भर में शांतिपूर्ण वातावरण में हुई. परीक्षा को लेकर जिले भर में नौ परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम कराया गया है.
सुपौल : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यमा की परीक्षा जिले भर में शांतिपूर्ण वातावरण में हुई, जबकि परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में उड़नदस्ता टीम ने निष्कासित कर दिया. परीक्षा को लेकर जिले भर में नौ परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां चार हजार 617 छात्रों को परीक्षा में शामिल होना था.
सोमवार को आयोजित दो पालियों की परीक्षा में तीन हजार 959 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 658 छात्र- छात्राएं अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम कराया गया है. वहीं संबंधित परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारियों द्वारा गहनता पूर्वक निरीक्षण किया जा रहा है. जिसका मुख्य मकसद है कि कदाचार मुक्त परीक्षा करायी जाए.
नौ केंद्रों पर हुई परीक्षा : जिला मुख्यालय स्थित सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर आयोजित प्रथम पाली के संस्कृत व्याकरण विषय की परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थी कदाचार करते धराया, जहां उड़नदस्ता टीम की अनुशंसा पर केंद्राधीक्षक उमेश प्रसाद ने उक्त परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया.
संस्कृत बोर्ड द्वारा द्वितीय पाली में संस्कृत साहित्य विषय की परीक्षा ली गयी. जहां सभी नौ परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement