31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता. स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने आपदा से बचाव की प्रस्तुत की झांकी

आपदा से बचने के लिए जागरूकता जरूरी भारत स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को स्थानीय सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आपदा से बचाव एवं अन्य कई कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुती की़ आयोजित इस कार्यक्रम का उद‍्घाटन जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने झंडोतोलन कर किया़ छात्र-छात्राओं ने अगलगी, बाढ़, दुर्घटना व अन्य आपदाओं […]

आपदा से बचने के लिए जागरूकता जरूरी

भारत स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को स्थानीय सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आपदा से बचाव एवं अन्य कई कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुती की़ आयोजित इस कार्यक्रम का उद‍्घाटन जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने झंडोतोलन कर किया़ छात्र-छात्राओं ने अगलगी, बाढ़, दुर्घटना व अन्य आपदाओं के समय बचाव के उपाय व तौर-तरीकों को बारीकी से प्रस्तुत किया़
सुपौल : भारत स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को स्थानीय सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आपदा से बचाव एवं अन्य कई कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुती की़ जिला स्थापना दिवस के रजत जयंती पखवारा के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद‍्घाटन जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने झंडोतोलन कर किया़ मौके पर स्काउट एंड गाईड के कैडेटों द्वारा परेड के माध्यम से झंडे को सलामी दी गई़ वहीं स्काउट गीत भी गाया गया़ कार्यक्रम को लेकर विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार की झांकी व मॉडल का निर्माण भी किया गया था़
डीएम ने कार्यक्रम को सराहा : डीएम श्री यादव ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा बांस व रस्सी आदि से निर्मित झांकी का निरिक्षण किया़ साथ ही इनकी प्रशंसा भी की़
श्री यादव ने अपनी संबोधन में कहा कि स्काउट एंड गाईड बच्चों को शारीरिक, मानसिक व नैतिक शिक्षा प्रदान करता है़ जिससे उनमें देश प्रेम व समाज सेवा की भावना भी जागृत होती है़ जिलाधिकारी ने बच्चों द्वारा आपदा प्रबंधन संबंधी प्रस्तुती की तारीफ करते कहा कि सुपौल जिला आपदा के जोन फाइव में स्थित है़ लिहाजा आपदा से बचाव से जानकारी ग्रामीण स्तर तक दी जानी चाहिये़ उन्होनें स्काउट व गाईड के विकास हेतु कोर कमेटी बनाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया़ साथ ही हरेक माह इसकी बैठक बुलाने की बात भी कही़ डीएम ने विद्यालय के मैदान से अतिक्रमण हटाने एवं चाहर दीवारी बनाने की पहल का भी निर्देश दिया़
इससे पूर्व जिला समन्वय संजय झा ने बताया कि स्काउट एंड गाइड में जिले के सभी विद्यालय पंजीकृत नही है़ जिसके कारण उन विद्यालयों के बच्चें प्रशिक्षण से वंचित है़ श्री झा ने स्काउट एंड गाईड के प्रशिक्षण हेतु भवन निर्माण की आवश्यकता जतायी़
मौके पर उन्होंने स्काउट एंड गाईड के बच्चों की उपलब्धियां गिनाते बताया कि सीमित संसाधन व फंड के बावजूद स्थानीय यूनिट तीन बार राज्य में अब्बल स्थान प्राप्त कर चुकी है़
वहीं कई कैडेट व स्काउटरों ने राष्ट्रपति पुरस्कार भी हासिल किया है़ कार्यक्रम को डीईओ मो जाहिद हुसैन, पूर्व भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शंकर चौधरी,मेला सचिव युगल किशोर अग्रवाल, प्रचार्य उमेश प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया़ जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक संघ के उप प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने किया़
इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्यान पदाधिकारी राहुल कुमार, पीओ शिवदयाल प्रसाद, डीपीओ अमर भूषण, मो खुर्शीद आलम आदि
मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें