सुपौल : बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह सुपौल जिला के 20 सूत्री प्रभारी मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने कोसी महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान पुस्तक कोसी के धरोहर का विमोचन शनिवार की संध्या में किया़ जिसकी लेखिका बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय सुपौल की संगीत शिक्षिका सह चार बिहार गर्लस बटालियन सहरसा की एनसीसी ऑफिसर नीतू सिंह है़ं
पुस्तक विमोचन करते हुए मंत्री श्री गफूर ने कहा कि यह पुस्तक कोशी क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध करने की दिशा में सार्थक प्रयास है़ उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे प्रयास करने वाले को समुचित सहयोग करेगी़ मंत्री श्री गफुर ने पुस्तक की लेखिका नीतू सिंह के इस प्रयास की सराहना करते हुए बधाई दी़ पुस्तक विमोचन के दौरान लेखिका नीतू सिंह ने कहा कि इस पुस्तक में प्रमंडल के तीनों जिले सहरसा, सुपौल, एवं मधेपुरा के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों एवं धरोहरों की महत्ता को रेखांकित करने का प्रयास किया गया है़