सुपौल : केंद्र सरकार द्वारा लगाये गये उत्पाद शुल्क के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों का 15 वां दिन भी हड़ताल जारी रहा. बीते एक पखबाडा से जारी अनिश्चित कालीन हड़ताल से जहां जिले भर में सर्राफा व्यवसाय ठप पड़ा है. वहीं इस कारोबार से जुड़े व्यवसायियों में आक्रोश का माहौल बढता जा रहा है. व्यवसायी संघ के जोनल सचिव प्रमोद कुमार ठाकुर ने कहा कि देश में भाजपा की सरकार आने से लोगों में आस जगी थी कि अब समाज के सभी वर्गों के लोगों को अपना हक व हकूक मिलेगा.
लेकिन केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा सर्राफा व्यवसायियों पर थोपें गये कानून ने कारोबार को झकझोर कर रख दिया है. श्री ठाकुर ने कहा कि एक पखबाड़े से सभी व्यवसायी विरोध कर रहे हैं. लेकिन सरकार द्वारा उक्त दिशा में किसी प्रकार का समाधान नहीं किया जा रहा है. जो समझ से परे है. श्री ठाकुर ने कहा कि शुभ मुहुर्त का समय है. इस समय ही व्यवसायियों को दो चार रुपये की आमदनी होती है. ऐसे में जहां सर्राफा व्यवसायियों के समक्ष आर्थिक संकट आन पड़ी है.
वहीं लोगों को शुभ लग्न में आभूषणों की खरीदारी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार के विरोध में आंदोलन पर डटे व्यवसायियों में अध्यक्ष दामोदर प्रसाद अग्रवाल, सचिव आनंद अग्रवाल,अरुण ठाकुर, राम ठाकुर, लक्ष्मण ठाकुर, भरत ठाकुर, मुकेश ठाकुर, गणेश ठाकुर, अजय ठाकुर, अरविंद ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, संतोष ठाकुर, हरिहर ठाकुर, सुनील ठाकुर, बंडल ठाकुर सहित अन्य शामिल हैं.
स्वर्ण व्यवसायियों की हड़ताल जारी: जदिया. केंद्र सरकार द्वारा स्वर्ण व्यवसायियो पर लगाये गये एक्साइज ड्यूटी के विरोध में स्वर्ण व्यवसायियों ने करीब एक पखवारे से अपनी-अपनी दुकानें बंद कर आभूषण निर्माण कार्य ठप कर रखा है़ आभूषण दुकाने बंद रहने से शादी विवाह जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों में व्यापक असर पर रहा है़ कोरियापट्टी व जदिया में लगभग पांच दुकाने है़