नवहट्टा : पूर्वी कोसी तटबंध के देवनवन मंदिर के सामने रिवर साइड में खनन पदाधिकारी लक्ष्मण राय व सीओ शफी अख्तर ने चार बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर स्थानीय थाना को सौंप दिया. इन ट्रैक्टर मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. खनन पदाधिकारी लक्ष्मण राय ने बताया कि खनिज बालू के खनन प्रेषण व परिवहन को संबंधित तमाम गतिविधियों को पर्यावरणीय स्वीकृति हासिल होने तक तत्कालीन प्रभाव से पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है.
इसके बावजूद नदी के साइड में तटबंध के किनारे बालू की कटाई की जा रही थी. जिसे जब्त कर स्थानीय थाना को सौंप दिया गया है. अंचलाधिकारी डॉ शफी अख्तर ने बताया कि देवनवन मंदिर के सामने नदी साइड से बालू कटाई की शिकायत डीएम को दी गयी थी. शनिवार को रिवर साइड में मिट्टी काटते ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. ट्रैक्टर जब्त होने से स्थानीय ट्रैक्टर मालिक व बालू बेचने वाले में भय व्याप्त हो गया है.