कुनौली : गत आठ माह से वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने से आक्रोशित लाभुकों ने डगमारा पंचायात भवन परिसर में हंगामा किया. इस दौरान लाभुकों ने अधिकारी व व सरकार के विरोध में नारेबाजी की. हंगामे की सूचना के बाद जिप सदस्य सुनीता यादव व डगमारा ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार निराला मौके पर पहुंचे, जिन्होंने लाभुकों […]
कुनौली : गत आठ माह से वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने से आक्रोशित लाभुकों ने डगमारा पंचायात भवन परिसर में हंगामा किया. इस दौरान लाभुकों ने अधिकारी व व सरकार के विरोध में नारेबाजी की. हंगामे की सूचना के बाद जिप सदस्य सुनीता यादव व डगमारा ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार निराला मौके पर पहुंचे,
जिन्होंने लाभुकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लाभुक समुचित कार्रवाई के आश्वासन पर अडिग थे. बाद में जिप सदस्य द्वारा एसडीओ से दूरभाष पर वार्ता के उपरांत मिले आश्वासन पर लाभुक शांत हुए.
पंचायत भवन परिसर में हंगामा कर रहे लाभुक कैलू साफी, कुसमी देवी आदि ने बताया कि उन लोगों को गत आठ माह से वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया है. पेंशन भुगतान की मांग को लेकर कई बार संबंधित अधिकारी समेत एसडीओ को आवेदन दिया, लेकिन इस दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. लाभुकों ने बताया कि पेंशन नहीं मिलने के कारण उन्हें जीवन यापन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
लाभुकों की समस्या सुनने के बाद जिप सदस्य ने एसडीओ से दूरभाष पर बात कर पेंशन भुगतान की दिशा में कार्रवाई का अनुरोध किया. एसडीओ ने मामले की जांच कर शीघ्र पेंशन भुगतान का आश्वासन दिया. इसके बाद लाभुक शांत हुए. इस अवसर पर रामप्रवेश यादव समेत पुलिस बल के जवान उपस्थित थे.