प्रतापगंज : थाना क्षेत्र के भवानीपुर उत्तर पंचायत वार्ड नंबर 11 स्थित भैरवा टोला में अगलगी की घटना में छह परिवारों के एक दर्जन घर जल कर राख हो गये़ इसमें लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है़ पीड़ितों ने बताया कि बुधवार की रात्रि करीब 11 बजे मवेशी घर में जल रहे अलाव से उठी चिनगारी ने देखते ही देखते खुखरी देवी, भूपेंद्र यादव, शंभू यादव, नागेंद्र यादव व जितेंद्र यादव के घरों को चपेट में ले लिया़ आस पड़ोस के लोगों ने जुट कर आग पर काबू पाया़
पीड़ित खुखरी देवी ने बताया कि घर में रखा समाजिक सुरक्षा पेंशन के दस हजार रुपये के अलावा अनाज, कपड़ा, जेवर, कागजात आदि राख हो गये़ प्रो महेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि आग की लपट देखने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया़ इसकी वजह से अन्य कई घर बच गये़ घटना की जानकारी मिलने पर प्रखंड प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, प्रताप विराजी आदि ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. साथ ही सरकार से निर्धारित सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया़