सुपौल : जिले भर के श्रद्धालुओं ने रविवार को मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विधान पूर्वक विसर्जन किया़ साथ ही कई स्थानों से भक्तजनों द्वारा गाजे – बाजे के साथ झांकी निकाल कर आस पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया़ जहां भक्तजनों द्वारा माता सरस्वती का जयकारे भी लगाये गये़ श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे […]
सुपौल : जिले भर के श्रद्धालुओं ने रविवार को मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विधान पूर्वक विसर्जन किया़ साथ ही कई स्थानों से भक्तजनों द्वारा गाजे – बाजे के साथ झांकी निकाल कर आस पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया़ जहां भक्तजनों द्वारा माता सरस्वती का जयकारे भी लगाये गये़ श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे जयकारे की गूंज से आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया़ नगर भ्रमण के दौरान भक्तजनों ने जम कर रंग व गुलाल उड़ाया़ इसके उपरांत मां शारदे की प्रतिमाओं को समीप स्थित नदी,
नहर व पोखर में प्रवाहित किया़ साथ ही छात्रों ने मां सरस्वती से बुद्धि व विद्या भरने की कामना किया़ प्रतिमा विसर्जन के उपरांत प्रसाद वितरण का कार्य संपन्न किया गया. रविवार की अहले सुबह छोटे – छोटे बच्चों ने रंग- बिरंगे वस्त्र पहन कर समीप के प्रतिमा स्थल पर पहुंचे़ जहां मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया़ साथ ही प्रतिमाओं के विसर्जन के कार्य में जुट गये़ प्रतिमाओं के नगर भ्रमण को लेकर सजाये जा रहे ट्रैक्टर सहित अन्य वाहन को देख बच्चे काफी उत्साहित हो रहे थे़
रात भर चलता रहा कार्यक्रम
सरस्वती पूजा के दो दिवसीय आयोजन को लेकर शनिवार की रात अधिकांश स्थानों पर भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ पूजा स्थल के समीप श्रद्धालुओं ने रतजगा कर कीर्तन, भजन, जागरण सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया़ जहां रात भर लोगों ने भक्ति रस में गोता लगाते रहे़ वहीं सरस्वती पूजा के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का बेहतर इंतजाम किया गया था़ ताकि श्रद्धालुओं को पूजा में किसी प्रकार का व्यवधान ना हो़
जदिया प्रतिनिधि के अनुसार, मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन रविवार छात्रों व युवाओं ने किया. विसर्जन में क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र, छात्राएं व युवा शामिल थे. इससे पूर्व शनिवार को सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी. पाटलिपुत्रा सेंट्रल स्कूल कोरियापट्टी, संतोष कोचिंग सेंटर, हिल्स पब्लिक स्कूल, मन्नू पूजा समिति, प्रभात कोचिंग सेंटर, कामेश्वर पूजा समिति द्वारा पंडालों को भव्य तरह से सजाया गया था.
छातापुर प्रतिनिधि के अनुसार, मुख्यालय सहित प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को बसंत पंचमी की धुम रही. सरकारी गैरसरकारी शिक्षण संस्थान के अलावे युवा टोलियों द्वारा चौक चौड़ाहे पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. वहीं रविवार को नम आंखों से मां सरस्वती को विदाई देकर प्रतिमा विसर्जन का दौर चलता रहा.पूजा के आयोजन से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक सुरक्षा का चाक चौबंध व्यवस्था किया गया था.छातापुर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मिश्र सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सदलबल के साथ भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी कर रहे थे.