21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता की हत्या पर उबले कार्यकर्ता

सुपौल : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा एवं एक अन्य भाजपा नेता की हत्या पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने दुख व्यक्त् करते हुए राज्य सरकार के विधि व्यवस्था की कड़े शब्दों में निंदा की है़ कार्यकर्ताओं ने कहा है कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं दर्शाती हैं कि बिहार में कानून का राज पूरी तरह […]

सुपौल : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा एवं एक अन्य भाजपा नेता की हत्या पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने दुख व्यक्त् करते हुए राज्य सरकार के विधि व्यवस्था की कड़े शब्दों में निंदा की है़ कार्यकर्ताओं ने कहा है कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं दर्शाती हैं कि बिहार में कानून का राज पूरी तरह समाप्त हो चुका है़ अपराधी सूबे में समानांतर सरकार चला रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपर सीएम के सामने बौने साबित हो रहे है़ं

उन्होंने राजनीति में इस प्रकार की हत्या को राज्य व समाज के लिए कलंक बताया़ साथ ही राष्ट्रपति से बिहार में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है़ निर्मम हत्या की निंदा करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान,विजय शंकर चौधरी, उपाध्यक्ष मनोज पाठक, महामंत्री रणधीर ठाकुर, सुरेंद्र नारायण पाठक, उषा देवी, रंजू झा, मो जहीर, रामोतार गुप्ता, डा शमशाद आलम, गिरीश चंद्र ठाकुर, परमानंद सिंह, सरोज कुमार झा, गौरी शंकर मंडल, ओम प्रकाश, लोजपा नेता विजय कुमार पासवान, तजमूल हुसैन, रालोसपा नेता पप्पू कुशवाहा, अभिषेक कुमार आदि शामिल है़

कट्टा के साथ दो नामजद गिरफ्तार
सुपौल. सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार की संध्या दो नामजद को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है़ जानकारी देते थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बीते दिनों आईटीआई में छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हुए बाहर भागने की तैयारी में जुटा हुआ है़ पुलिस ने छापेमारी कर थाना कांड संख्या 90/16 के नामजद संदीप कुमार व राहुल राज उर्फ बाबुल मिश्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये नामजद के पास से एक कट्ठा, दो कारतूस तथा दो मोबाइल बरामद किया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें