28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण लिया, अब बच्चों को करायेंगे अभ्यास

सुपौल : भारत सेवक समाज कॉलेज परिसर में चल रहा 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हो गया़ पतंजलि याेग समिति एवं भारत स्वाभिमान के जिला इकाई के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का समापन यज्ञ व हवन के साथ हुआ़ समापन समारोह के दौरान विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया़ […]

सुपौल : भारत सेवक समाज कॉलेज परिसर में चल रहा 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को समापन हो गया़ पतंजलि याेग समिति एवं भारत स्वाभिमान के जिला इकाई के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का समापन यज्ञ व हवन के साथ हुआ़ समापन समारोह के दौरान विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया़ प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न आसन सहित राष्ट्रीय गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी गयी़ कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि बीएसएस कॉलेज के प्राचार्य डाॅ संजीव कुमार द्वारा संबंधित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया.

आयोजन कर्ता ने बताया कि उक्त 25 दिवसीय शिविर में 90 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण करवाया था़ उन्हें योग प्रचारिका ऋतंभरा भारती, सुनील कुमार पोद्दार, जगदीश मंडल, सदानंद यादव, सीता राम यादव, चंदेश्वरी प्रसाद यादव सहित प्राचार्य डॉ कुमार सहित अन्य ने प्रशिक्षित किया. शिविर की सफलता में वीरेंद्र कुमार, प्रह्लाद देव कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें