28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हालात . ठंड से गरीब तबके की बढ़ी परेशानी, शाम होते ही सड़कें हो जाती हैं सुनसान

पछुआ हवा ने बढ़ा दी है ठंड 12 से दो बजे तक चलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र : सुपौल. ठंड में भारी बढ़ोतरी के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के समय में फेरबदल किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा इस बाबत जारी आदेश के मुताबिक केंद्रों पर बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा से मुक्त […]

पछुआ हवा ने बढ़ा दी है ठंड

12 से दो बजे तक चलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र : सुपौल. ठंड में भारी बढ़ोतरी के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के समय में फेरबदल किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा इस बाबत जारी आदेश के मुताबिक केंद्रों पर बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा से मुक्त करते हुए संचालन का समय अपराह्न 12 बजे दो बजे के बीच निर्धारित किया गया है.
इस अवधि में केंद्र पर तीन से छह वर्ष के बच्चों को गर्म खाना दिया जायेगा. खाने के पश्चात उन्हें घर भेज दिया जायेगा. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बीके लाल ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार वर्ष में तीन सौ दिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण करना बाध्य कारी है. इस लिए विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से केंद्रों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है.
सुपौल : तीन दिनों से जिले व आस पास के क्षेत्रों में ठंड में हुई व्यापक वृद्धि ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. शनिवार को भी तकरीबन दिन भर बादल व कोहरा छाया रहा. वहीं तेज हवा के झोंके ने ठंड में और भी बढ़ोतरी कर दी है. ठंडी, पछुआ हवा की वजह से तापमान में गिरावट देखी जा रही है. पूर्व के सप्ताह की तुलना में इन तीन दिनों के बीच दो से तीन डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है.शनिवार की संध्या औसत तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कड़ाके की ठंड व सिहरन भरी तेज हवा के कारण आम जन जीवन हलकान है. ठंड की वजह से विशेष तौर पर छात्र – छात्रा व कामगार मजदूरों को और भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ठंड की वजह से बाजार मंे चहल पहल कम हो गयी है. वहीं शाम होने के साथ ही लोग सड़कों पर निकलने से परहेज बरत रहे हैं. ठंड का सबसे अधिक खामियाजा गरीब, मजदूर वर्ग को उठाना पड़ रहा है. गर्म कपड़ों की किल्लत की वजह से इनकी राते अलाव के सहारे ही कट रही है.
लेकिन विडंबना है कि प्रशासन द्वारा इस वर्ष शीत ऋतु में अब तक चौक चौराहे व झुग्गी झोपडि़यों में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिससे लोगों में असंतोष व्याप्त है. हालांकि ठंड व कुहासे में हुई वृद्धि से किसानों में खुशी देखी जा रही है. ठंड में बढ़ोतरी के बाद गेंहू की फसल को लाभ मिलने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें