राशि निकाल कर भवन निर्माण नहीं कराया
Advertisement
पांच शिक्षकों पर प्राथमिकी
राशि निकाल कर भवन निर्माण नहीं कराया छातापुर : वर्ग कक्ष की कमी के मद्देनजर भवन निर्माण के लिए विभाग द्वारा आवंटित संपूर्ण राशि की निकासी कर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. फिलहाल ऐसे पांच प्रधानाध्यापकों पर सरकारी राशि गबन करने के आरोप में स्थानीय […]
छातापुर : वर्ग कक्ष की कमी के मद्देनजर भवन निर्माण के लिए विभाग द्वारा आवंटित संपूर्ण राशि की निकासी कर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. फिलहाल ऐसे पांच प्रधानाध्यापकों पर सरकारी राशि गबन करने के आरोप में स्थानीय थाना में अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बीइओ लल्लू पासवान ने प्रावि इमामगंज की प्रधानाध्यापिका मेहनाज खातून, उमवि छातापुर कोरियानी के तत्कालीन प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद मंडल, उमवि भरतपुर के प्रधानाध्यापक रामदेव पासवान, उमवि लालगंज तिलाठी की प्रधानाध्यापिका बेबी कुमारी तथा उमवि झखाड़गढ के तत्कालीन प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद यादव के विरुद्ध धारा 409 एवं 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
किनके ऊपर क्या है आरोप : प्राथमिक विद्यालय इमामगंज की प्रधानाध्यापिका मेहनाज खातून को वित्तीय वर्ष 2012-13 में 11 लाख 88 हजार 900 की राशि विमुक्त की गयी थी जिसका पूर्ण रूपेण उठाव कर लिये जाने के बावजूद कार्य आरंभ नहीं किया गया.उमवि छातापुर कोरियानी के तत्कालीन प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद मंडल पर वर्ष 2010-11 में आठ लाख 56 हजार पांच सौ की राशि का उठाव कर निर्माण कार्य आरंभ नहीं किये जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.उमवि भरतपुर के प्रधानाध्यापक रामदेव पासवान पर आरोप है कि इन्होंने वित्तीय वर्ष 11-12 में विमुक्त की गयी 16 लाख 23 हजार 150 में 11 लाख 39 हजार 163 रुपये खर्च किया. शेष चार लाख 83 हजार 987 रुपए का गबन कर लिया.
उमवि लालगंज तिलाठी की प्रधानाध्यापिका बेबी कुमारी के के विरुद्ध आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा वित्तीय वर्ष 2008-09 में विमुक्त की गयी आठ लाख 38 हजार की राशि में से दो लाख 57 हजार 688 रुपये का गबन कर लिया गया.उमवि झखाड़गढ के तत्कालीन प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद यादव पर आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2008-09 में विमुक्त आठ लाख 38 हजार में से सात लाख 61 हजार 597 रुपये निर्माण पर खर्च किये.जबकि शेष 76 हजार 403 रुपये का गबन कर लिया. एफआईआर दर्ज होने के बाद ऐसे शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement