31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकन कंपनी के प्रतिनिधियों ने ऊर्जा मंत्री से की मंत्रणा

जगमग होंगे कोसी प्रभावित गांव पायलट योजना के तहत सोलर प्लेट स्थापित कर होगा बिजली का उत्पादन सुपौल : विद्युत आपूर्ति से पूरी तरह वंचित जिले के कोसी प्रभावित सैकड़ों गांव अब सौर ऊर्जा द्वारा उत्पादित बिजली से रौशन होंगे. इसके लिए सरकार द्वारा कवायद प्रारंभ कर दी गयी है. इसी कड़ी में गुरुवार को […]

जगमग होंगे कोसी प्रभावित गांव

पायलट योजना के तहत सोलर प्लेट स्थापित कर होगा बिजली का उत्पादन
सुपौल : विद्युत आपूर्ति से पूरी तरह वंचित जिले के कोसी प्रभावित सैकड़ों गांव अब सौर ऊर्जा द्वारा उत्पादित बिजली से रौशन होंगे. इसके लिए सरकार द्वारा कवायद प्रारंभ कर दी गयी है. इसी कड़ी में गुरुवार को सौर ऊर्जा उत्पादन से जुड़ी अमेरिकन कंपनी सन एडीसन के प्रतिनिधियों ने जिले के कोसी प्रभावित गांवों का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया.
निरीक्षण के बाद कंपनी ने प्रारंभिक स्तर पर कोसी तटबंध के भीतर स्थित सदर प्रखंड के मरीचा एवं मुंगरार गांव का चयन किया. जहां कंपनी द्वारा पायलट योजना के तहत सोलर प्लेट स्थापित कर विद्युत उत्पादन किया जायेगा. इससे विद्युत विहीन यह गांव बिजली की रोशनी से जगमग हो उठेंगे. कंपनी के प्रतिनिधियों ने कोसी प्रभावित गांवों के निरीक्षण के बाद स्थानीय सर्किट हाउस में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव से भेंट कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया.
इस दौरान उन्होंने तटबंध के भीतर सौर ऊर्जा के उत्पादन की संभावनाओं व सफलता पर भी विस्तृत जानकारी दी. मंत्री श्री यादव ने उक्त कार्य में उत्पन्न होने वाली बाधाओं के संबंध में कंपनी के प्रतिनिधियों से पूछताछ की.
साथ ही भरपूर सहयोग का आश्वासन भी दिया. मंत्री श्री यादव ने बताया कि शुरुआती दौर में ट्रायल के तहत कोसी प्रभावित इन दोनों गांव का चयन किया गया है. योजना अगर सफल रही, तो तटबंध के भीतर बसे सभी गांव में उक्त योजनाओं को मूर्त रूप देकर उन्हें रोशन किया जायेगा. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव, विनोद कुमार, ओम प्रकाश यादव आदि उपस्थित थे. बहरहाल योजना की जानकारी से कोसी प्रभावित लोगों में काफी हर्ष का माहौल है.
गौरतलब है कि कोसी के दोनों तटबंधों के बीच बसे सैकड़ों गांवों में अन्य बुनियादी सुविधाओं के साथ ही विद्युत सुविधा का घोर अभाव है. प्रभावित क्षेत्र के एक भी गांव में बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है. लिहाजा सरकार की यह नयी योजना कोसी वासियों के लिए काफी लाभ प्रद साबित हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें