भूकंप के प्रति सतर्क रहने की जरूरतभूकंप सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरूकता रथ को सीओ ने किया रवानाफोटो-02,कैप्सन- जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते सीओ.प्रतिनिधि, सुपौलभूकंप के खतरे के प्रति जागरूक व इससे बचाव के उपाय की जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 15 से 21 जनवरी के बीच भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को प्रशासन द्वारा भूकंप जागरूकता रथ निकाला गया. सीओ मो अकबर हुसैन ने प्रखंड कार्यालय से इस भ्रमणशील जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. सीओ श्री हुसैन ने बताया कि सुपौल जिला भूकंप के दृष्टिकोण से सी-05 जोन में आता है. इसलिए यहां भूकंप की संभावना बनी रहती है. वैज्ञानिकों द्वारा भूकंप के पूर्वानुमान के लिए कोई यंत्र अब तक तैयार नहीं किया गया है. इसलिए भूकंप के प्रति लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. कहा कि प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए भ्रमणशील रथ चलाया जा रहा है. ताकि आने वाली आपदा के प्रति लोग जागरूक हो सके. श्री हुसैन ने बताया कि भ्रमणशील रथ के माध्यम से कलाकारों व प्रशिक्षकों द्वारा प्रखंड क्षेत्र के लोगों को नुक्कड़ नाटक व गोष्ठी के माध्यम से जागरूक किया जायेगा. सीओ ने बताया कि जागरूकता रथ प्रखंड क्षेत्र के रामदत्त पट्टी, बसबिट्टी, बकौर, चैनसिंह पट्टी आदि ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेगी. इस दौरान रथ पर सवार कलाकारों की टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में चौक-चौड़ाहों पर नुक्कड़ नाटक व गोष्ठी के माध्यम से लोगों को भूकंप से बचाव की जानकारी देते उन्हें जागरूक किया जायेगा. इस अवसर पर शंभू चौधरी, कलाकार, प्रदीप कुमार, मास्टर ट्रेनर टेक नारायण, राजेश कुमार, डम्मर सिंह, जगदीश राम, चंद्र शेखर, लाल बहादुर मुखिया आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भूकंप के प्रति सतर्क रहने की जरूरत
भूकंप के प्रति सतर्क रहने की जरूरतभूकंप सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरूकता रथ को सीओ ने किया रवानाफोटो-02,कैप्सन- जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते सीओ.प्रतिनिधि, सुपौलभूकंप के खतरे के प्रति जागरूक व इससे बचाव के उपाय की जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 15 से 21 जनवरी के बीच भूकंप सुरक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement