सिमराही : डीएम के निर्देश के आलोक में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. बीडीओ मनोज कुमार ने लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद आवश्यक कार्रवाई कर मामले का निष्पादन किया. प्रखंड स्तरीय इस जनता दरबार में पहुंचे दर्जनों फरियादियों ने बीडीओ को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए इसके निदान की मांग की. जनता दरबार में सबसे अधिक वृद्धावस्था पेंशन से जुड़े मामले आये थे.
फिंगलास पंचायत की बौकी देवी ने बीडीओ को आवेदन देकर बताया कि मुखिया द्वारा सूची से उनका नाम काट दिया गया है. बीडीओ मौके पर ही उक्त वृद्ध महिला का पहचान पत्र व बीपीएल सूची की जांच के बाद पेंशन फॉर्म पर अनुशंसा कर अनुमंडल पदाधिकारी को भेज दिया. राम विसनपुर पंचायत के मो कारी मियां, मसोमात शांति देवी, राघोपुर पंचायत की जानकी देवी, ढोली देवी सहित अन्य आवेदकों के फॉर्म को अग्रेतर कार्रवाई के लिए अनुमंडल कार्यालय भेजा गया.