काट कर हटाया पोल, धुआं बंद
Advertisement
मामला धुआं निकलने का. अखबार में छपी खबर, तो सजग हुआ प्रशासन
काट कर हटाया पोल, धुआं बंद गड्ढ़ा भरने के बाद धुआं निकलना हुआ बंद मामले की जांच नहीं होने से लोगों में अब भी संशय बरकरार सुपौल : जिला मुख्यालय के मेला रोड स्थित विद्यापुरी मोड़ पर सड़क की जमीन से धुआं निकलना तत्काल बंद हो गया है. हालांकि उक्त स्थल की गर्म जमीन अब […]
गड्ढ़ा भरने के बाद धुआं निकलना हुआ बंद
मामले की जांच नहीं होने से लोगों में अब भी संशय बरकरार
सुपौल : जिला मुख्यालय के मेला रोड स्थित विद्यापुरी मोड़ पर सड़क की जमीन से धुआं निकलना तत्काल बंद हो गया है. हालांकि उक्त स्थल की गर्म जमीन अब भी पूरी तरह ठंढ़ी नहीं हुई है. लेकिन धुआं निकलने का सिलसिला थम जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
यह दीगर बात है कि इस प्रकार की विस्मयकारी घटना को लेकर लोगों में अब भी चर्चा का दौर जारी है. गौरतलब है कि उक्त स्थल पर सड़क किनारे फ्लैंक की जमीन से विगत करीब एक सप्ताह से धुआं निकल रहा था और करीब एक मीटर के दायरे में जमीन भी तप रही थी.
अखबार के पहल पर सजग हुआ प्रशासन : अचंभित करने वाली इस घटना को प्रभात खबर ने सोमवार एवं मंगलवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था.साथ ही घटना की प्रथम सूचना भी प्रशासन को दूरभाष से दी गयी थी.जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया.
अपर समाहर्ता आपदा कुमार अरुण प्रकाश ने मामले से प्रदेश आपदा विभाग एवं कोसी प्रमंडलीय आयुक्त को अवगत कराया.उन्होंने विद्युत एवं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी घटना की सूचना देते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.
काट कर हटाया गया बिजली का पोल: एडीएम के निर्देश पर दोनों विभाग के अधिकारी सजग हुए. विद्युत विभाग ने घटना स्थल पर मौजूद बिजली के पोल में विद्युत प्रवाह व शॉट सर्किट की जांच की.संभावनाओं के मद्देनजर उक्त पोल को काट कर वहां से हटा दिया गया.पोल के बगल में जिस गड्ढ़े से धुआं निकल रहा था, उसे भी तत्काल गीली मिट्टी भर कर बंद कर दिया गया.विभागीय कार्रवाई के बाद उक्त स्थल से धुआं निकलना तत्काल थम गया.हालांकि लोगों की मानें तो वहां की जमीन अब भी गर्म है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement