मजदूर आंदोलन के अग्रणी योद्धा थे एबी वर्धन: भाकपा प्रतिनिधि, सुपौलभारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवी बर्धन के निधन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है. इस बाबत भाकपा जिला परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा जिला मुख्यालय स्थित मुकुंद निवास पर श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया. कमल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित सभा के दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय वर्धन के निधन पर शोक व्यक्त किया.साथ ही स्वर्गीय वर्धन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट कर मौन धारण कर उन्हें श्रद्वांजलि दिया. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव सुरेश्वर सिंह ने स्वर्गीय वर्धन के निधन को पार्टी व देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया. कहा कि स्वर्गीय वर्धन का जीवन राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं धर्म निरपेक्षता के प्रति समर्पित था. स्वर्गीय वर्धन जीवन पर्यंत मेहनतकश जनता के हक की लड़ाई लड़ते रहे. उनके जीवन पर प्रकाश डालते श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने छात्र जीवन से ही राजनीति की शुरुआत की थी और मजदूर आंदोलन के अग्रणी योद्धा बने. बाद में वे वर्षों तक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का दायित्व संभाला. उनके निधन से देश में एक सच्चा राष्ट्र भक्त, मजदूरों का रहनुमा और कम्यूनिस्ट नेता खो दिया है. मौके पर शंकर साह ने कहा कि वर्धन के निधन से पार्टी को जो क्षति हुई है उसकी पूर्ति नहीं की जा सकती है. राजेंद्र सिंह, मो अयूब आदि ने भी सभा को संबोधित किया तथा अपनी शोक संवेदना प्रकट किया. इस अवसर पर अलाउद्दीन साफी, कौशल मंडल, विद्यानंद कामत, वीरेंद्र राउत, सुधीर साह, सुधीर मंडल, नलिन विलोचन वर्मा, पवन यादव, मो फिरोज, गंगा सादा आदि मौैजूद थे.
BREAKING NEWS
मजदूर आंदोलन के अग्रणी योद्धा थे एबी वर्धन: भाकपा
मजदूर आंदोलन के अग्रणी योद्धा थे एबी वर्धन: भाकपा प्रतिनिधि, सुपौलभारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवी बर्धन के निधन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है. इस बाबत भाकपा जिला परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा जिला मुख्यालय स्थित मुकुंद निवास पर श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया. कमल शर्मा की अध्यक्षता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement