27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने से किसान नाराज

डीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने से किसान नाराज प्रतिनिधि, वीरपुर बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत किसानों को खरीफ फसल धान की सिंचाई हेतु डीजल अनुदान की राशि अब तक नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है. हालांकि किसान सलाहकार द्वारा डीजल अनुदान हेतु किसानों से आवेदन लिया गया था. जिसमें कुछ किसानों को अनुदान की […]

डीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने से किसान नाराज प्रतिनिधि, वीरपुर बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत किसानों को खरीफ फसल धान की सिंचाई हेतु डीजल अनुदान की राशि अब तक नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है. हालांकि किसान सलाहकार द्वारा डीजल अनुदान हेतु किसानों से आवेदन लिया गया था. जिसमें कुछ किसानों को अनुदान की राशि उनके खातों के माध्यम से उपलब्ध भी करायी गयी. लेकिन ज्यादातर किसान अभी भी प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहा है. राजद नेता सह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मो इकबाल, राजद जिला सचिव राम चंद्र मेहता, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शमशेर आलम आदि ने बताया कि आवेदन लिये जाने के बावजूद डीजल अनुदान की राशि अब तक किसानों के खाते में जमा नहीं करायी गयी है. जिससे किसानों में आक्रोश पनप रहा है. उनलोगों ने प्रशासन से अबिलंव किसानों के डीजल अनुदान की राशि उनके खाते में जमा कराने की प्रशासन से अपील की है. इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ रचना भारती ने बताया कि डीजल अनुदान की राशि किसानों के खाते में भेजने में विलंब जरूर हुआ है. जल्द ही शेष राशि का भुगतान किसानों को उनके खाता के माध्यम से प्राप्त हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें