सरायगढ़ : भपटियाही थाना क्षेत्र के वैसा गांव में शनिवार की देर शाम व्यवसायी सह भाजपा कार्यकर्ता को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है. जख्मी मुकेश कुमार की मां मंजू देवी के बयान पर पुलिस ने तीन नामजद एवं अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
पुलिस को दिये बयान में जख्मी मुकेश कुमार की मां ने बताया कि शनिवार की देर शाम मुकेश अपने किराना दुकान में बैठ कर कंप्यूटर पर फोटो बना रहा था. इसी बीच तीन युवक दुकान पर पहुंचे और मुकेश को दस रुपये देकर बिस्कुट देने को कहा. जैसे ही मुकेश उन्हें बिस्कुट देने के लिए उठा आरोपियों ने उसे गोली मार दी.
गोली लगते ही मुकेश नीचे गिर गया. गोली की आवाज सुन कर वह भागते हुए दुकान पर पहुंची और तीन में से एक आरोपी का जैकेट पकड़ लिया, लेकिन वह जैकेट छुड़ा कर भाग निकला. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुटी है. बता दें कि गोली लगने के बाद परिजन उसे रेफरल अस्पताल ले गये जहां से उसे रेफर कर दिया गया.