नाला निर्माण में गुणवत्ता की हुई अनदेखी जगह-जगह से दरकने लगा नवनिर्मित नाला फोटो – 5कैप्सन – नव निर्मित नालाप्रतिनिधि, वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में कराये गये नाला निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. आलम यह है कि नाला निर्माण कार्य को एक वर्ष भी पूर्ण नहीं हुआ है, जबकि नव निर्मित नाले जगह – जगह दरकने लगा है. पूर्व प्रभारी मुख्य पार्षद तनवीर आलम ने नगर पंचायत की कार्य शैली पर सवाल उठाया है. मो आलम ने बताया कि नगर पंचायत योजना मद से कराये जा रहे कार्यों में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. बताया कि नगर पंचायत के अधीन कहीं भी मानक अनुरूप कार्य नहीं कराया जा रहा है. वहीं समाज सेवी प्रदीप कुमार साह ने बताया कि नगर पंचायत में कनीय अभियंता पद पर काबिज बनवारी साह द्वारा मानक अनुरूप कार्य नहीं कराया जा रहा है जिस कारण कोई भी निर्माण कार्य समुचित तरीके से नहीं हो पा रहा है. श्री साह ने बताया कि बीते दिनों वार्ड नंबर आठ में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा था. जहां कार्य में भारी अनियमितता बरते जाने के कारण स्थानीय लोगों ने एसडीओ को आवेदन देकर कार्य पर रोक लगाने की मांग की थी. एसडीओ के आदेश पर कार्य को रोक भी दिया गया. लेकिन कार्य को पुन: प्रारंभ कर दिया गया. इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी अमोल कुमार मिश्र ने बताया कि उक्त मामले की जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है. मामले की शिकायत मिली तो वे जांच कर समुचित कार्रवाई करेंगे. मुख्य पार्षद गोपाल आचार्य ने बताया कि सभी आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. किसी भी योजना के मद की राशि का भुगतान क्वालिटी विभाग से प्रमाण पत्र दिये जाने के बाद किया जाता है.
BREAKING NEWS
नाला नर्मिाण में गुणवत्ता की हुई अनदेखी
नाला निर्माण में गुणवत्ता की हुई अनदेखी जगह-जगह से दरकने लगा नवनिर्मित नाला फोटो – 5कैप्सन – नव निर्मित नालाप्रतिनिधि, वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में कराये गये नाला निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. आलम यह है कि नाला निर्माण कार्य को एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement