अलविदा 2015, नया साल 2016 के स्वागत को लेकर जिलावासी तैयार फोटो-04 से 15 तक,कैप्सन- भीम नगर स्थित कोसी बराज, सुखपुर स्थित तिलेश्वर स्थान, गणपतगंज का विष्णु मंदिर, कोसी रेल महासेतु व प्रतिक्रिया व्यक्त करने वालों का फोटो.प्रतिनिधि, सुपौल2015 की विदाई के साथ नये वर्ष के आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. नये वर्ष का जश्न हरेक वर्ग के लोग अपने -अपने तरीके से मनाने में जुटे हैं. 31 दिसंबर की रात को घड़ी की सूई जैसे ही 12 बजे पर पहुंची आतिशबाजी व एक दूसरे को नये वर्ष की शुभकामना देने का सिलसिला प्रारंभ हो गया. गौरतलब है कि नये साल को लेकर लोगों की अपनी-अपनी अपेक्षाएं व आकांक्षाएं भी हैं. सभी अतीत को छोड़ कर नये साल में नये तरीके से अलग उत्साह व उमंग के साथ अपने जीवन की नयी पारी की शुरुआत करते हैं. सबसे ज्यादा उत्साह युवा वर्ग व बच्चों में है. नये साल की शुरुआत कई तरीकों से होगी. कोई अपने माता-पिता व अभिभावक के आशीर्वाद के साथ नये साल के सुबह की शुरुआत करेंगे. बच्चे व युवा ने इस खास दिन पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने की योजना बना रखी है. अधिकांश लोग नये वर्ष की शुरुआत मंदिर में जा कर पूजा अर्चना के साथ करेंगे पिकनिक के खास स्पॉट वैसे तो जिला मुख्यालय सहित आस-पास के क्षेत्रों में पार्क व पिकनिक मनाने के स्थानों की काफी कमी है. बावजूद लोगों का नये वर्ष को लेकर उत्साह कम नहीं दिख रहा है. गांव में जहां बच्चे व युवा नये साल का जश्न किसी बगीचे व खेत खलिहान जा कर मनाते हैं, वहीं कोसी का दियारा, कोसी महासेतु के आसपास, कोसी बराज को आज भी पिकनिक का हॉट स्पॉट माना जाता है.धार्मिक स्थलों पर उमड़ेगी भीड़ भारतीय संस्कृति में नये चीज की शुरुआत आम तौर पर देवी-देवताओं के पूजन से प्रारंभ करने की परंपरा रही है. इसलिए नये वर्ष के दिन सुबह उठ कर किसी न किसी मंदिर जा कर लोग जरूर पूजा- अर्चना करते हैं. जिले में ऐसे बहुत सारे मंदिर हैं, लेकिन कुछ अति महत्वपूर्ण धर्मस्थल हैं, जहां जा कर पूजा अर्चना करना लोगों की पहली प्राथमिकता होती है. जैसे जिला मुख्यालय से सटे हरदी दुर्गा स्थान, सुखपुर स्थित तिल्हेश्वर स्थान, राघोपुर प्रखंड अंतर्गत गणपतगंज स्थित विष्णु मंदिर आदि मंदिरों में नव वर्ष में सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होगी. इसके अलावा भी मधेपुरा जिला अंतर्गत सिंहेश्वर स्थान, नेपाल स्थित सखड़ा भगवती मंदिर में लोग जा कर शीष नवाते हैं. वन देवी की है महिमा अपार जिला मुख्यालय से महज 12 किमी की दूरी पर स्थित हरदी दुर्गा स्थान जिसकी अपनी एक ऐतिहासिक पृष्टभूमि भी रही है. इसे लोरिक की धरती के रूप में भी जाना जाता है. कहा जाता है यहां पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान ही मां दुर्गा की स्थापना की थी. यही वजह है कि इस स्थान पर नव वर्ष में सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होती है. तिलेश्वर में विराजते हैं महादेवइसी प्रकार तिलेश्वर स्थान का भी अपना महत्व है. जहां महादेव की आराधना की जाती है. कहा जाता है कि यहां पर मन्नत मांगने जाने वाला कभी खाली हाथ वापस नहीं लौटता. यही कारण है कि लोग इस मंदिर में पूजा-अर्चना कर साल की शुरुआत करते है. नये साल के मंगल कामना की दुआ भगवान शिव से मांगते हैं.दक्षिण भारतीय शैली पर बना है विष्णु मंदिरऐसे ही धार्मिक स्थलों में अति महत्वपूर्ण स्थान में गणपतगंज का विष्णु मंदिर है, जो अपनी अलौकिक कला कृतियों के लिए जाना जाता है. यहां भी नये साल की शुरुआत के दिन लोगों पूजन-अर्चन के साथ मंदिर को देखने अपने परिवार व परिजनों के साथ यहां पहुंचते हैं. इस मंदिर की अपनी ही खासियत है. पूर्ण रूपेण दक्षिण की कला से परिपूर्ण मंदिर की अपनी अलग ही पहचान है और सबसे अहम है कि बिहार में इस तरह का यह पहला मंदिर है. यही वजह है कि यहां भी लोग नये साल के अवसर पर मंदिर का दर्शन करने आते हैं. जश्न को लेकर है अपनी-अपनी तैयारी नव वर्ष 2016 के आगमन को लेकर सभी वर्गों के लोगों की अपनी-अपनी तैयारी है. इसके लिए लोगों ने खास तैयारी कर रखी है. सभी ने प्रभात खबर से नये साल के जश्न को लेकर अपनी बातें शेयर कीं. अमित कुमार सिंह ने कहा कि वह साल की शुरुआत घर के बड़े सदस्यों के आशीर्वाद से करेंगे. नये साल का जश्न मनाने के लिए कहीं बाहर जाने की तैयारी नहीं है. हां परिवार के साथ तिलेश्वर स्थान पूजा करने जाने की तैयारी है. नये साल का जश्न अपने परिवार व मित्र जनो के साथ मनाऊंगा. नये साल के मौके पर सबसे ज्यादा नशा सेवन का प्रचलन है. ऐसे मौकों पर इससे बचना चाहिए, क्योंकि नशा मनुष्य को धीरे-धीरे अवनति की तरफ ले जाता है. जयंत मिश्रा कहते हैं, नव वर्ष के जश्न को लेकर अलग तैयारी कर रखी है. नया साल सबके लिए नयी खुशियां लेकर आता है. भारतीय संस्कृति में किसी भी चीज की शुरुआत बुजुर्गों के आशीर्वाद से की जाती है. हम भी मम्मी-पापा का आशीर्वाद लेकर साल की शुरुआत करेंगे व दोस्तों व परिजनों को मुबारक बाद देंगे.प्रीति कुमारी ने बताया कि नये साल की शुरुआत वह अपने कॉलेज के गुरु व दोस्तों के साथ करेंगी. हमारी यही अपेक्षा है कि भ्रष्टाचार खत्म करने का संकल्प लेकर हम सभी को नये साल की शुरुआत करनी चाहिए.नीतू कुमारी ने कहा कि उन्होंने नये वर्ष के जश्न मनाने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है. पर, उन्होंने नये साल में भ्रष्टाचार व नशाखोरी को खत्म करने की लोगों से अपील की. कहा ये दोनों चीजें मीठा जहर हैं, जो धीरे-धीरे समाज को अवनति की तरफ ले जाती हैं.रुपा कुमारी ने कहा कि साल की शुरुआत माता-पिता के आशीर्वाद के साथ प्रारंभ करना चाहती हूं. कोशिश होगी कि नये साल में कुछ बेहतर करूं, ताकि भविष्य और अच्छा हो. विनोद शंकर कर्ण नये साल की शुरुआत अपने बड़ों का आशीर्वाद लेकर प्रारंभ करेंगे. कहा गुरु होने के नाते हमारा फर्ज है अपने शिष्यों के साथ रहूं. इसलिए मैं छात्रों के साथ नव वर्ष मनाना चाहता हूं. इसके लिए तैयारी भी की जा चुकी है. नये साल के जश्न में खास कर नशा के सेवन का जो प्रचलन बढ़ा है, इससे लोगों को बचना चाहिए. साथ ही उन्होंने नये वर्ष में जिला उच्च शिक्षा के क्षेत्र में और तरक्की करे, यही अपेक्षा है. विनोद कुमार सिंह जिला मुख्यालय व आस-पास में कोई पिकनिक स्पॉट नहीं होने से जरूर निराश हैं, लेकिन वे साल की शुरुआत नेपाल स्थित सकड़ा मंदिर जा कर मां भगवती की पूजा-अर्चना करके करना चाहते हैं. कहा नये साल के जश्न के मौके पर प्राय: देखा जाता है कि युवा वर्ग हुड़दंग मचाते हैं, इससे लोगों को बचना चाहिए. रमेश प्रसाद यादव कहते हैं, हमने अब तक जो अपने जीवन में परिश्रम किया है, उससे ज्यादा परिश्रम करना प्राथमिकता है. अपने अग्रजों व अभिभावकों के आशीर्वाद से मैं नये साल की शुरुआत करना चाहता हूं. साथ ही युवाओं से उन्होंने अपील की कि नये साल में वे शिक्षा के साथ खेल से भी जुड़ें. साथ ही अपनी सभ्यता के अनुरूप पूर्वजों व बड़ों के सम्मान के प्रति भी संकल्पित रहें.प्रभात खबर की ओर से जिला वासियों को शुभकामना प्रभात परिवार भी जिला वासियों को नव वर्ष 2016 की शुभकामना देता है. साथ ही इस मौके पर सभी के लिए सुख, समृद्धि व शांति की कामना करता है. साथ ही लोगों से अपील करता है कि नये साल के जश्न के मौके पर ऐसा कुछ नहीं करें. जो अपनी सभ्यता, संस्कृति व समाज के लिए प्रेरणादायक न हो. प्राय: देखा जाता है कि नव वर्ष के जश्न के मौके पर लोगों द्वारा शराब व अन्य नशा का सेवन कर मर्यादाओं का उल्लंघन किया जाता है. प्रभात खबर लोगों से अपील करता है कि नये साल के आगमन पर आपके साथ अब तक जो बुराई की लत थी, उसे छोड़ कर नये सिरे से जीवन की शुरुआत करें. साथ ही डीजे व ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग से बचें, ताकि ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित रखा जा सके.
BREAKING NEWS
अलविदा 2015, नया साल 2016 के स्वागत को लेकर जिलावासी तैयार
अलविदा 2015, नया साल 2016 के स्वागत को लेकर जिलावासी तैयार फोटो-04 से 15 तक,कैप्सन- भीम नगर स्थित कोसी बराज, सुखपुर स्थित तिलेश्वर स्थान, गणपतगंज का विष्णु मंदिर, कोसी रेल महासेतु व प्रतिक्रिया व्यक्त करने वालों का फोटो.प्रतिनिधि, सुपौल2015 की विदाई के साथ नये वर्ष के आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. नये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement