सरायगढ़ : जिला प्रशासन द्वारा गठित छापेमारी दस्ता द्वारा 22 दिसंबर को पीएचसी के समीप सील किये गये दो दवा दुकानों का बुधवार को ताला खोला गया.औषधि निरीक्षक दीपक कुमार राम के नेतृत्व में टीम ने दोनों दुकानों के सील को तोड़ कर दवा की सूची तैयार की. औषधि निरीक्षक श्री राम ने बताया कि गैर लाइसेंसी दवा दुकानदार उमेश कुमार के विरुद्ध किसनपुर थाना तथा राघवेंद्र झा के विरुद्ध भपटियाही थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
उन्होंने बताया कि दोनों दुकानों से विभिन्न प्रकार की दवा को जब्त किया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई नहीं की जा सकी थी. छापेमारी दल में वरीय उप समाहर्ता सुशील कुमार, अरुण कुमार, अनुज्ञापन पदाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, औषधि निरीक्षक पंकज कुमार वर्मा के अलावे किसनपुर व भपटियाही थाना पुलिस बल के जवान शामिल थे
गौरतलब है कि आम लोगों को गुणवत्ता पूर्ण औषधि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न औषधि प्रतिष्ठानों में कतिपय तिथिबाद, अवमानक, मिथ्याछाप बिना विपत्र के औषधि की बिक्री किये जाने की सूचना पर कार्रवाई की जा रही है.इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा छापेमारी दल का गठन किया गया है.दवा दुकानों में जारी छापेमारी के कारण प्रखंड क्षेत्र के दवा दुकानदारों में हड़कंप व्याप्त है.