28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण

राज्य सरकार विकास के प्रति प्रतिबद्ध: विजेंद्र सुपौल : विकास एक सतत प्रक्रिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद ही कहा था कि जनता ने उन्हें इतना भारी समर्थन उन्हें कार्य करने के लिए ही दिया है. लिहाजा राज्य सरकार सूबे के चहुंमुखी विकास के प्रति प्रतिबद्ध है. यह बातें बिहार […]

राज्य सरकार विकास के प्रति प्रतिबद्ध: विजेंद्र

सुपौल : विकास एक सतत प्रक्रिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद ही कहा था कि जनता ने उन्हें इतना भारी समर्थन उन्हें कार्य करने के लिए ही दिया है.
लिहाजा राज्य सरकार सूबे के चहुंमुखी विकास के प्रति प्रतिबद्ध है. यह बातें बिहार के ऊर्जा एवं वाणिज्य कर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बुधवार को नगर परिषद परिसर में शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. श्री यादव ने उपस्थित जनसमूह को धन की कमी नहीं होने देने का भरोसा दिलाया.कहा कि विकास की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. कहा कि समाज रीति से और राजनीति नीति से चलती है. कमियों को उजागर करना लोकतंत्र का हिस्सा है
लेकिन अच्छे कार्यों की सराहाना भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज का नेतृत्व करने वालों को विशेष रूप से इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उनकी गतिविधियों का जनता द्वारा अनुसरण किया जाता है. मंत्री ने जाति पांत व भेदभाव से ऊपर उठकर समाज में भाइचारे व सदभाव कायम रखने का आहृवान किया. विधान परिषद के उप सभापति मो हारूण रसीद ने मंत्री श्री यादव को सहयोग से सुपौल को मिलने वाली उपलब्ध्यिों को बताया.
कहा कि नयी सरकार गठन कर महज चालीस दिनों में उन्होंने सुपौल को एक बड़ा तोहफा दिया है. विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव ने भी जिले के विकास में मंत्री श्री यादव के योगदान की चर्चा की. मुख्य पार्षद अर्चना कुमारी की अध्यक्षता एवं नप के कार्यपालक पदाधिकारी एसके मिश्रा के संचालन में आयोजित समारोह को प्रभारी डीएम हरिहर प्रसाद,पूर्व विधायक दिलेश्वर कामत, राजद महासचिव राजेंद्र यादव ने भी संबोधित किया.
धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर ने किया. समारोह के प्रारंभ मे उप मुख्य पार्षद रमेंद्र कुमार रमण सहित अन्य वार्ड पार्षदों ने अतिथियों का अभिनंदन किया.मौके पर संगीत शिक्षिका नीतू सिंह व छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विमल यादव, जदयू जिलाध्यक्ष राम विलास कामत, पूर्व नप अध्यक्ष जगदीश यादव,ललिता जायसवाल,युगल किशोर अग्रवाल,अमर कुमार चौधरी,ओमप्रकाश यादव, वीरेंद्र कामत, रंजू झा, गंगा साह, मो फरीद,अजीत सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें